

देवरिया में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अब तीन नए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देवरिया में तबादला (सोर्स-इंटरनेट)
देवरिया: जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाकर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यह तीसरा मौका है जब पुलिस कप्तान ने विभाग में कार्रवाई की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस तबादले में कुछ दिन पहले हटाए गए दो थानेदारों को पहली बार तैनाती स्थलों पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया है। हाल ही में सदर कोतवाली के प्रभारी रहे दिलीप कुमार सिंह को मईल थाने का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है। दिलीप कुमार सिंह को उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव के आधार पर यह जिम्मेदारी दी गई है।
देवरिया में पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस जारी
➡️हाल ही में हटाए गए दो थानेदारों को फिर मिली तैनाती
➡️पहली बार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के रूप में कमान
➡️नई तैनाती स्थलों पर संभाली जिम्मेदारी@Uppolice @DeoriaPolice #Deoria #Transfers pic.twitter.com/MwExUluvPo— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 27, 2025
विनोद कुमार सिंह को रुद्रपुर की जिम्मेदारी
वहीं, गौरीबाजार थाने के प्रभारी के रूप में दस दिन पहले तैनात किए गए तेज-तर्रार अधिकारी विनोद कुमार सिंह को रुद्रपुर कोतवाली का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (कानून व्यवस्था) बनाया गया है। दोनों अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थलों पर कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।
दिलीप कुमार पाण्डेय को मिली ये जिम्मेदारी
इसके अलावा, पुलिस लाइन में तैनात दिलीप कुमार पाण्डेय को एकीकृत जनसुनवाई प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह कदम जनता की शिकायतों को त्वरित और प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए उठाया गया है।
विक्रांत वीर ने उठाया बड़ा कदम
वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में देवरिया पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रही है। हाल के दिनों में जिले में अपराध की घटनाओं को कम करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।