Transfer News: महराजगंज में SP सोमेंद्र मीना का बड़ा एक्शन, चार उपनिरीक्षकों समेत 25 पुलिस कर्मियों का तबादला

महराजगंज जनपद के पुलिस विभाग में उपनिरीक्षकों समेत कई पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 28 April 2025, 12:29 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आज 28 अप्रैल, सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तीन उपनिरीक्षकों समेत 25 लोगों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुर्गेश वैश्य को डीसीआरबी से थाना फरेंदा, योगेंद्र कुमार पुलिस लाइन से भिटौली, उपनिरिक्षक अभय नारायण सिंह और उपनिरिक्षक जितेंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फरेंदा भेजा गया है।

इनके अलावा कई आरक्षियों के भी कार्यक्षेत्र बदले गए है।

इनका हुआ तबादला

जानकारी के अनुसार, उपनिरिक्षक दुर्गेश वैश्य को डीसीआरबी से थाना फरेंदा, उपनिरिक्षक योगेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना भिटौली, उपनिरिक्षक अभय नारायण सिंह और उपनिरिक्षक जितेंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फरेंदा भेजा गया है।

मुख्य आरक्षी सदानन्द यादव को थाना पनियारा से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि, आरक्षी अभय नारायण राय को थाना पनियारा से पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी अशरफ अली को थाना बृजमनगंज से पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना चौक, मुख्य आरक्षी सदरे आलम को पुलिस लाइन से थाना पनियारा और मुख्य आरक्षी उमेश यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया है।

इन पुलिसकर्मियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव

वहीं आरक्षी संजय यादव को थाना एएचटीयू से पेशी क्षेत्राधिकारी निचलौल, अनुपम कुमार और अजय पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया है। महिला आरक्षी प्रियंका गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया है। आरक्षी अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना घुघली और आरक्षी सतीश यादव को थाना चौक से थाना कोठीभार स्थानांतरित किया गया है।

आरक्षी अमित मौर्या को डायल निचलौल से थाना कोठीभार भेजा गया है। जबकि, आरक्षी सतीश खरवार को डायल 112 से थाना कोठीभार भेजा गया है। इसके अलावा महिला आरक्षी सुष्मिता तिवारी को डायल 112 से साइबर थाना, आरक्षी संदीप कुशवाहा को थाना फरेंदा से थाना निचलौल, मुख्य आरक्षी सर्फुद्दीन अली को थाना फरेंदा से थाना निचलौल, मुख्य आरक्षी नरसिंह सिंह को पुलिस लाइन से डायल 112 भेजा गया है। साथ ही आरक्षी प्रदीप गुप्ता, मनीष यादव और महिला आरक्षी नन्दनी कुमारी को पुलिस लाइन से डायल 112 भेजा गया है।

देखिए पूरी लिस्ट

Location :