

अयोध्या के तेजतर्रार अफसर राजकरन नैय्यर अब गोरखपुर के नए एसएसपी होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसएसपी राज करन नैय्यर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में गोरखपुर के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर का ट्रांसफर अयोध्या कर दिया गया है, जबकि अयोध्या के SSP रहे तेजतर्रार अफसर राजकरन नैय्यर अब गोरखपुर के नए SSP होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इटावा सहित अन्य छह जिलों में भी पुलिस कप्तानों की नई नियुक्तियां की गई हैं, जिससे कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। शासन ने तबादला सूची जारी कर सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए हैं।
गौरव ग्रोवर ने रचा इतिहास
बता दें कि डॉ. गौरव ग्रोवर ने जून 2022 से गोरखपुर में एसएसपी पद की जिम्मेदारी संभाली थी। लगभग तीन साल का उनका कार्यकाल पूरा हुआ है। वह गोरखपुर में तीन साल तक लगातार सेवा देने वाले पहले एसएसपी बने हैं। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया और कई अहम मामलों में प्रभावशाली कार्रवाई की।
कड़क तेवर और तेज दिमाग वाले अफसर हैं नैय्यर
वहीं राजकरन नैय्यर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बीई (बायोटेक्नोलॉजी) और एम-टेक (नैनोटेक्नोलॉजी) में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। तकनीकी ज्ञान और प्रशासनिक कुशलता का यह संगम उन्हें खास बनाता है।
फील्ड में उतरने वाले ‘एक्शन मैन’ के नाम से मशहूर
जानकारी के अनुसार, राजकरन नैय्यर की कार्यशैली बेहद सख्त और जमीनी रही है। सितंबर 2020 में जब वे जौनपुर के एसपी थे, तब उन्होंने फील्ड में उतरकर पुलिसिंग की हकीकत परखने का फैसला किया। इस दौरान, एक रात वे पीड़ित बनकर सिकरारा थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष अंगज तिवारी से बाइक चोरी की शिकायत की। थानेदार ने शक के घेरे में लेते हुए उनसे ही उलटे-सीधे सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसपर एसपी का धैर्य टूटा और उन्होंने तुरंत थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई ने उन्हें पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना दिया।
गोरखपुर को मिली एक नई उम्मीद
फिलहाल, राजकरन नैय्यर का गोरखपुर आना पुलिस प्रशासन में एक नई ऊर्जा और अनुशासन की उम्मीद जगा रहा है। उनके अतीत के कार्यकाल को देखते हुए शहरवासी कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।