

यूपी के हरदोई जनपद में एक दर्दनाक घटना हुई है, जिसमें किशोर की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- इंटरनेट)
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसमें एक युवक का शव 20 घंटे बाद बरामद हुआ है। बता दें कि सांडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 15 वर्षीय किशोर अनुज की शारदा नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 20 घंटे बाद शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया गया। जिसके बाद गांव और उसके आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।
नहाते समय डूबा युवक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गांधी निवासी विमलेश का पुत्र अनुज पड़ोसी गांव खुटेहना में सरसों पेरवाने गया था। वहीं कुछ दोस्त शारदा नहर में नहा रहे थे। तभी अनुज ने भी अपनी बाइक नहर के किनारे खड़ी की और दोस्तों के साथ करीब दोपहर दो बजे पानी में उतर गया, लेकिन तेज बहाव के चलते वह गहराई में चला गया और डूब गया।
नहर में मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों को भी सूचना मिलते ही इलाके में शोर मचने लगा। वहीं, पुलिस को सूचना दी लेकिन तब भी शव बरामद नहीं हुआ। ऐसे में शव शनिवार सुबह करीब 10 बजे खुटेहना और उल्लामऊ पुल के बीच नहर में मिला।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
शव की बरामदगी के बाद गांव में मातम छा गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अनुज कक्षा 9 का छात्र था, जिसके जाने से परिवार में मातम छा गया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
अन्य मामला
उत्तर प्रदेश के इटावा से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां जसवंतनगर इलाके में एक नहर में महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू किया। इटावा से होकर गुजरी भोगनीपुर नहर में गुरुवार को एक महिला का शव पड़ा मिलने के बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी दिखाई दी। बताते चलें कि मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय भूपत रेलवे फाटक के पास का है। यहां से गुजरी नहर में कुछ लोगों ने एक महिला के शव को पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों के हाथ पांव फूल गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।