गोरखपुर में यातायात पुलिस का तूफानी एक्शन: नो पार्किंग और अतिक्रमण पर कसी नकेल, 1190 वाहनों का चालान

सड़कों को जाममुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस ने एक जोरदार अभियान चलाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर शहर की सड़कों को जाममुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस ने मंगलवार को एक जोरदार अभियान चलाया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात और उनकी टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर व्यापक कार्रवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अभियान में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ा प्रहार किया गया। यातायात पुलिस और प्रवर्तन दल ने मिलकर शहर के व्यस्त इलाकों में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती।

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 1190 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा, 11 वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर यातायात यार्ड भेजा गया। बताया जा रहा है कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को भी इस अभियान में नहीं बख्शा गया। वहीं प्रवर्तन दल ने ठेले-खोमचे वालों पर नकेल कसते हुए 14 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की और अवैध कब्जों को जब्त किया।

यातायात व्यवस्था को सुचारु करने का उद्देश्य

दरअसल, यह अभियान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि शहरवासियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ऐसी सख्ती भविष्य में भी की जाएगी। गोरखपुर की सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों और दुकानदारों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है। नियम तोड़ने वालों पर यातायात पुलिस की पैनी नजर रहेगी और कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा।

इसके अलावा, शहरवासियों से अपील है कि वे नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करें और सड़कों पर अतिक्रमण से बचें, ताकि गोरखपुर की सड़कें सुरक्षित और जाममुक्त हो सके। ऐसे में अगर आप गोरखपुर की सड़कों पर हैं, तो नियमों का पालन करें, वरना यातायात पुलिस की नजर से बचना मुश्किल है।

Location : 

Published :