उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात, 24 जिले चपेट में; अगले हफ्ते और तेज होगा मानसून

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के 24 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक राहत की संभावना न जताते हुए 11 अगस्त से और तेज़ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 August 2025, 8:06 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी मानसूनी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, उन्नाव, बदायूं सहित उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश के 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ बारिश का दौर

बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल और उत्तरी उड़ीसा क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 अगस्त से प्रदेश के अनेक हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा।

शुक्रवार को गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर जैसे जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। गोंडा में सर्वाधिक 210 मिमी वर्षा हुई, वहीं अयोध्या में 170 मिमी, बहराइच और सुल्तानपुर में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई।

एनसीआर में भी दिखा बारिश का असर

नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर नालियों के ओवरफ्लो होने से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है, विशेष रूप से रक्षाबंधन के कारण सड़कों पर बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए।

30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 40 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। लोगों को खुले स्थानों पर न जाने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पश्चिमी विक्षोभ और नमी का प्रभाव

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी पंजाब में उठा नया पश्चिमी विक्षोभ अब यूपी की ओर बढ़ रहा है। यह अरब सागर से नमी लेकर आ रहा है, जिससे बारिश और अधिक तेज हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और उत्तरी उड़ीसा में बने चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव भी प्रदेश के मौसम पर दिखाई दे रहा है।

इन जिलों में और बारिश की संभावना

अगले कुछ दिनों तक जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा और ललितपुर शामिल है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 August 2025, 8:06 AM IST

Advertisement
Advertisement