देवरिया में मूसलाधार बारिश: किसानों में खुशी, शहरवासियों को जलभराव की समस्या

देवरिया में मूसलाधार बारिश शुरू हो रही है, जिसने जिले के मौसम को सुहाना बना दिया। हालांकि, यह बारिश शहरवासियों के लिए नई मुसीबत बनकर भी आ गई है। पढ़िये डाइामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 June 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को सुबह 10 बजे से आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। यह बारिश जहां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, वहीं शहरवासियों के लिए जलभराव और बिजली विभाग की लापरवाही ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों जैसे देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलिया, मऊ और गोरखपुर में रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है।

किसानों में खुशी का माहौल

लंबे समय से प्रचंड गर्मी और सूखे की मार झेल रहे किसानों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली है। खेतों में धान की रोपाई जोर-शोर से शुरू हो गई है और सूख रहे पेड़-पौधों को भी नया जीवन मिला है। किसानों का कहना है कि यह बारिश उनकी फसलों के लिए संजीवनी का काम कर रही है, जिससे उनकी उम्मीदें फिर से हरी हो गई हैं।

शहर के लिए बढ़ी चुनौतियां

हालांकि, बारिश ने शहर के लिए कई चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं। देवरिया शहर में नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रमुख स्थानों जैसे जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और रोडवेज परिसर में पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। राहगीरों को सड़कों पर जमा पानी के बीच से गुजरने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थानीय लोग नाराजगी जता रहे हैं कि प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल बारिश में यही स्थिति बनती है।

इसके अलावा, बिजली विभाग की लापरवाही भी लोगों के लिए खतरा बन रही है। कई इलाकों में बांस और लोहे की पाइप के सहारे बिजली के तार खींचे गए हैं, जिनमें विद्युत प्रवाह होने के कारण हादसों का खतरा बना हुआ है। कुछ आवारा पशु इन तारों या पाइपों के संपर्क में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। शहरवासियों ने बिजली विभाग से इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जलभराव की समस्या हुई शुरू

देवरिया के विभिन्न मोहल्लों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर पानी का बहाव और नालियों का जाम होना आम बात हो गई है। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने जल्द से जल्द नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या के समाधान की अपील की है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 23 June 2025, 3:20 PM IST