फतेहपुर में यातायात पुलिस का विशेष अभियान, 100 से ज्यादा कटे चालान, 18 लाख का जुर्माना

सड़क दुर्घटनाओं और यातायात जाम को रोकने के लिए जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: सड़क दुर्घटनाओं और यातायात जाम को रोकने के लिए जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है।

26, 27 व 28 अप्रैल को प्रभारी यातायात लाल जी सविता व टीम ने बिना फिटनेस, बिना नम्बर प्लेट वाले और नाबालिकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 100 ई-रिक्शा का चालान किया और 8 ई-रिक्शा सीज किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान हाईवे पर खड़े वाहनों को भी हटवाया गया और आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पम्पलेट वितरित किए गए। पुलिस के अनुसार अब तक की कार्रवाई में करीब 18 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए आगे भी इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Location : 
  • fatehpur

Published : 
  • 28 April 2025, 8:41 PM IST

Advertisement
Advertisement