Ballia News: जिले में लॉन्ग टाइम वीजा पर रह रहे तीन पाकिस्तानी नागरिक, एएसपी बोले चल रही है जांच!

यूपी के बलिया जनपद में इस वक्त लॉन्ग टाइम वीजा पर तीन पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 27 April 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

बलियाः आतंकी हमले की घटना के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। विशेष उद्देश्य प्रवेश (एसपीएएस) वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में वापस भेजने के आदेश पर जिले में पुलिस-प्रशासन और खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। अब उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस-प्रशासन जोरो शोरों में काम कर रही है।

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला प्रशासन की मानें तो शॉर्ट-टर्म वीजा पर जिले में कोई पाकिस्तानी नहीं रहता है। पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए जारी होने वाला लॉन्ग-टर्म वीजा पर दो से तीन लोग रहते हैं। उनकी जांच पड़ताल चल रही है। उन्हें देश छोड़ना नहीं है।

हमले में दर्जन से ज्यादा लोग हुए थे घायल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत व एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हमले में पाकिस्तान का हाथ मानते सरकार ने पांच कड़े कदम उठाया। जिसमें से एक यह है कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध भारतीय वीजा रद्द कर दिया गया।

इन लोगों को नहीं छोड़ना पड़ेगा भारत
हालांकि वीजा संबंधित भारत सरकार का ये नियम उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगा, जो पाकिस्तानी हिंदू हैं और जिन्हें लॉन्ग टर्म वीजा दिया गया है, जिसके जरिए वो भारत में रह रहे हैं।

जिले में नहीं है कोई शॉर्ट-टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने कहा कि शॉर्ट-टर्म वीजा पर कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह रहा है। तीन लोग लॉन्ग टर्म वीजा पर पूर्व से रह है, उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। सतर्कता बरती जा रही है।

आजमगढ़ में मौजूद है चार लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी
यूपी के आजमगढ़ में भी कोई शॉर्ट टर्म वीजा वाला पाकिस्तानी नागरिक नहीं है, वहां पर भी चार पाकिस्तानी महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही है। यह चारों महिलाएं शादी के बाद भारत आई थी और एक तो डॉक्टर के पद कार्यरत है। मामले पर जनपद के एसएसपी हेमराज मीना का कहना है कि नए निर्देश में शॉर्ट टर्म वीजा वालों को वापस भेजने को कहा गया है। लेकिन जिले में ऐसा कोई नहीं है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 27 April 2025, 4:47 PM IST

Advertisement
Advertisement