तीन मौतों से क्षेत्र में हड़कंप: अवैध अस्पताल में प्रशासन का छापा, 48 घंटे में बंद करने का नोटिस

तिल्हापुर मोड़ पर अरमान हॉस्पिटल में जिला अधिकारी के आदेश पर छापा मारा गया। टीम ने वहां कई गंभीर अनियमितताएं पाई, जिनमें बिना न्यूरोलॉजिस्ट के ऑपरेशन और एक्सपायरी दवाइयां शामिल थीं। 3 मौतों के बाद प्रशासन ने अस्पताल को बंद करने का आदेश दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 November 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

Kausambi: कौशाम्बी जिले के तिल्हापुर मोड़ स्थित अरमान हॉस्पिटल में जिला अधिकारी अमित पाल शर्मा के आदेश पर, तहसीलदार चायल की अगुवाई में सीएमओ की टीम ने छापा मारा। यह छापा मंगलवार सुबह हुआ और अस्पताल के भीतर की स्थिति ने सभी को चौंका दिया। अंदर पहुंचते ही प्रशासन की टीम ने कई गंभीर अनियमितताएं पाईं, जिनमें बिना न्यूरोलॉजिस्ट के ऑपरेशन, एक्सपायरी दवाइयां और पुराने ब्लड सैंपल फैले पड़े थे।

अस्पताल में पाए गए घातक उल्लंघन और अनियमितताएं

टीम ने देखा कि अस्पताल में कई संसाधनों की भारी कमी थी, जिनमें प्रमुख रूप से न्यूरोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति थी, जबकि ऑपरेशन किए जा रहे थे। अस्पताल में रखी गई दवाइयां एक्सपायरी डेट पार कर चुकी थीं और पुराने ब्लड सैंपल इधर-उधर फैले पड़े थे, जो एक बड़ी लापरवाही का संकेत था।

कौशाम्बी में लाठी-डंडों से युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

तीन मौतों ने क्षेत्र में मचाई खलबली

इस छापे से पहले, तीन मौतों ने इलाके में हड़कंप मचाया था। जुगराजपुर की रीमा (28) को गलत इंजेक्शन के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि मूरतगंज के राजकुमार का सहारा हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया ओवरडोज के कारण निधन हुआ। इसके अलावा, दलियानपुर की उर्मिला देवी की मौत भी असमय हुई, जिनका इलाज अरमान हॉस्पिटल में किया गया था। इन मौतों ने झोलाछाप डॉक्टरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन का कड़ा रुख

अस्पताल में हो रही इन अनियमितताओं और मौतों के बाद, सीएमओ डॉ. ललित सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि हर शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी और यदि किसी डॉक्टर की लापरवाही पाई जाती है, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही, डीएम अमित पाल शर्मा ने भी स्पष्ट रूप से ऐलान किया कि सात दिनों के अंदर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत की जाएगी।

अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

अस्पताल के खिलाफ की गई कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगी है। लोग अब इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस बार प्रशासन अवैध चिकित्सा सेवाओं पर पूरी तरह से लगाम लगा पाएगा, या फिर यह सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर सख्त कदम उठाने को तैयार हैं।

UP News: कौशाम्बी में एसपी के निर्देश पर चला विशेष मिशन, जानें पूरी खबर

अस्पतालों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया

कौशाम्बी प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। डीएम अमित पाल शर्मा ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में सभी अवैध अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे अस्पतालों और डॉक्टरों के खिलाफ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location : 
  • Kausambi

Published : 
  • 4 November 2025, 2:50 PM IST

Advertisement
Advertisement