जनपद बिजनौर में एक ही दिन तीन शव मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में धामपुर शुगर मिल के टैंकर से दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 September 2025, 8:31 AM IST
google-preferred

Bijnor: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब धामपुर क्षेत्र स्थित शुगर मिल के अंदर एक टैंकर से दो लोगों के शव बरामद हुए। मिल परिसर में टैंकर के अंदर शव मिलने की खबर फैलते ही कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतकों की पहचान हो चुकी है, लेकिन उनके नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि दोनों व्यक्ति अचानक लापता हो गए थे और उनके फोन भी बंद थे। ऐसे में शवों का मिलना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। एफएसएल टीम भी मौके पर बुला ली गई है।

Weather Update: देश में मानसून का तांडव, मूसलाधार बारिश से कई राज्यों में अलर्ट, जानें पूरा अपडेट

मंडावर थाना क्षेत्र के जंगल में मिला युवक का शव

इसी दिन बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने से भी इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की शिनाख्त एक स्थानीय युवक के रूप में हुई है। शव की स्थिति देखकर परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि युवक को उसके ही कुछ जान-पहचान के लोगों ने मार डाला है। उन्होंने पुलिस को नामजद तहरीर भी दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

एसपी अभिषेक झा ने दी जानकारी

बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने दोनों घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है। हत्या की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं पर बारीकी से काम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को कॉल पर दी बधाई, भारत-अमेरिका रिश्तों में दिखा नया भरोसा

एक ही दिन तीन शव मिलने से दहशत का माहौल

जनपद बिजनौर में एक ही दिन दो अलग-अलग जगहों से तीन शव बरामद होने से पूरे जिले में दहशत का माहौल है। दोनों ही घटनाएं रहस्यमयी हालात में हुई हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। धामपुर और मंडावर थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सबूत जुटाने में लगी है और जल्द ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

 

Location :