Exclusive Story: ये है योगी सरकार का हाईटेक शहर, जहां 10 दिन से छाया अंधेरा

ननुआ का राजपुर गांव के ग्रामीणों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 June 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर को योगी सरकार अपनी हाईटेक नगरी बताते हैं, लेकिन इस हाईटेक नगरी में काफी इलाके ऐसे हैं, जहां के लोगों को बिजली नहीं मिल रही। जिसकी वजह से बिजली विभाग और सरकार दोनों सवालों के घेरे में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर करीब 10 दिन पहले फुंक गए। जिसके चलते पूरे गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। लगातार गर्मी और उमस के चलते गांव की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

आखिरकार टूट गया ग्रामीणों का सब्र

ननुआ का राजपुर गांव के ग्रामीणों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जिससे परेशान होकर सोमवार को ग्रामीणों ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के सिग्मा-4 स्थित मुख्य कार्यालय का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

NPCL के चक्कर काटकर थक चुके हैं ग्रामीण

गांव वालों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी उन्होंने तुरंत एनपीसीएल अधिकारियों को दे दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे लगातार एनपीसीएल के अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न तो कोई संतोषजनक जवाब मिल रहा है और न ही ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं।

NPCL सिग्मा-4 ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन

सोमवार को गांव के दर्जनों पुरुषों और महिलाओं ने एकजुट होकर NPCL के सिग्मा-4 स्थित ऑफिस पर धावा बोल दिया। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली बहाल करने की मांग की। मौके पर मौजूद एनपीसीएल कर्मचारियों से भी ग्रामीणों की तीखी बहस हुई।

प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करवाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर कोई समाधान नहीं निकला तो वे बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बिजली न होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

गांव में बिजली न होने की वजह से पानी की सप्लाई भी प्रभावित है। किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, छात्र पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं और छोटे दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और बिजली विभाग ग्रामीण इलाकों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।

स्थिति अब भी जस की तस

घंटों चले इस प्रदर्शन के बाद भी अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। ग्रामीणों की उम्मीद अब जिला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से है। अब देखना यह होगा कि बिजली जैसी बुनियादी जरूरत से वंचित इन ग्रामीणों की सुनवाई कब और कैसे होती है।

Location : 

Published :