Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में चोरों का कहर: असोथर में एक ही रात तीन जगहों पर चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

फतेहपुर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, एक ही रात में चोरों ने तीन वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय लोगों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में चोरों का कहर: असोथर में एक ही रात तीन जगहों पर चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

फतेहपुर: जनपद में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, एक ही रात में चोरों ने तीन वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय लोगों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के असोथर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई स्थानों पर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ड नंबर 8 से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के मोहल्ले तक चोरों ने उत्पात मचाया और हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।

पहली वारदात

पहली घटना वार्ड नंबर 8 में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान की है। दुकान संचालक महेश चंद्र अग्रहरि के अनुसार, चोर उनके बगल स्थित गोदाम की बाउंड्री फांदकर दुकान में दाखिल हुए और करीब 50 हजार रुपये मूल्य के दो बैटरा, तीन सोलर पैनल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराकर फरार हो गए।

दूसरी वारदात

दूसरी घटना ब्लॉक मुख्यालय गेट के पास स्थित एक पान की गुमटी की है। गुमटी मालिक सुधीर कुमार ने बताया कि चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखे केसर, सिग्नेचर, सिगरेट, साबुन सहित अन्य सामान और गुल्लक में रखे करीब 6 हजार रुपये चुरा लिए। कुल चोरी का आंकलन लगभग 12 हजार रुपये बताया गया है।

तीसरी वारदात

तीसरी वारदात नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर के मोहल्ले में हुई। उनके आवास के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों के लॉक और इंडिकेटर को तोड़ दिया गया। हालांकि बाइक चोरी की कोशिश नाकाम रही, लेकिन इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई है।

पुलिस गश्त पर उठे सवाल

गंभीर बात यह है कि ये तीनों घटनाएं पुलिस गश्त प्वाइंट से महज कुछ कदम की दूरी पर घटीं। जिससे पुलिस की रात्रिकालीन निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ितों ने असोथर थाने में लिखित शिकायत देकर चोरों की गिरफ्तारी और गश्ती व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने भी रात्रि गश्त की गंभीरता पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि समय रहते सुरक्षा को लेकर सतर्कता नहीं बरती गई तो ऐसी घटनाएं आम हो जाएंगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन अब यह देखना होगा कि पुलिस कब तक इन चोरों तक पहुंचती है और लोगों को राहत दिलाती है।

Exit mobile version