Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली में चोरों का तांडव; नकदी और लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव में चोरों ने घर और दुकान का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद और दो लाख से अधिक के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
चंदौली में चोरों का तांडव; नकदी और लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

Chandauli: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरहट गांव की नई बस्ती में बीते दिन रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वीआईपी लॉन के पीछे बने एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 60 हजार रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जलीलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

चोरों ने मकान और दुकान दोनों को बनाया निशाना
पीड़ित राशिद, जो मूल रूप से चौरहट की पुरानी बस्ती का निवासी है, पिछले आठ वर्षों से वीआईपी लॉन के पीछे बने मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। वह चूड़ी और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। शनिवार की रात राशिद दुकान में ही परिवार के साथ सो रहा था, जबकि बच्चे मकान के पिछले कमरे में सोए हुए थे।

इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान और घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। पहले उन्होंने दुकान के गल्ले से नकदी निकाली, फिर मकान के अंदर जाकर अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे कीमती जेवर और सामान लेकर फरार हो गए।

सुबह दरवाजा बाहर से बंद मिला, तब चला चोरी का पता
रविवार की सुबह जब राशिद की नींद खुली तो उसने देखा कि मकान का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और भीतर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और सारा कीमती सामान गायब था।

चोरी गए सामान में 60 हजार रुपये नकद, सोने के झुमके, पायल, झालर, मंगलसूत्र, चार नथ, चार लोकेट, चांदी का ब्रेसलेट, दो चांदी की अंगूठियां और दो सोने की अंगूठियां शामिल हैं।

पुलिस जांच में जुटी, स्थानीय लोगों में दहशत
सूचना मिलते ही जलीलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित राशिद से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना से उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से भारी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version