Lakhimpur Kheri: घर के पास बाघ दिखने से इलाके में मचा हड़कंप, वन विभाग की लापरवाही आई सामने, दो घंटे देरी से पहुंची

लखीमपुर खीरी में बाघ की दहशत फिर से देखने को मिली है, जहां घर से कुछ दूरी में बाघ दिखाई दिया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 June 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में उस वक्त हड़कंप मचा, जब गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में बाघ की दहशत देखने को मिली। वहीं यह हड़कंप क्रोध में तब बदली जब वन विभाग की लापरवाही देखने को मिली। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ने अपने घर के पास बाघ को देखा। उन्होंने इसकी तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद की।

शोर सुनने से भागा बाघ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मामले के लेकर दिलबाग सिंह ने बताया कि जब वह छत पर थे और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खेत में बाघ को आराम करते देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत बच्चों को घर के अंदर बुला लिया। छत से शोर मचाने पर बाघ वहां से चला गया।

दो घंटे देरी से पहुंचे वन विभाग
दिलबाग सिंह ने कहा कि यह दूसरी बार है जब बाघ को उनके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर देखा गया। बाघ को देखने के बाद दिलबाग सिंह ने वन विभाग को सूचना दी, हालांकि वन विभाग सूचना मिलने के दो घंटे बाद पहुंची। इस दौरान बाघ ने आसपास के घरों में पाले गए सभी कुत्तों को शिकार बना लिया है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लगाया आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी केवल सतर्क रहने की सलाह देकर चले जाते हैं। वहीं कर्मचारियों का कहते है कि वह इस स्थिति में कुछ नहीं कर सकते। हालांकि गोला वन रेंज में बाघों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है।

जिले में बढ़ा बाघ का आतंक
लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत फैल रही है। हाल ही में, एक महिला को बाघ ने घर के अंदर से दबोच लिया और जंगल में ले जाकर मार डाला। यह घटना पीलीभीत-लखीमपुर खीरी बॉर्डर के हजारा थाना क्षेत्र में रामनगर तिराहे के पास की है।

बता दें कि बाघ की एंट्री से जिले में लोगों में खौफ है और वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। पिछले 23 दिनों में बाघ का यह तीसरा हमला है। वन विभाग की टीम ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 8 June 2025, 2:33 PM IST