दरियाबाद की पंचायत में कुछ तो गड़बड़ है! चेयरमैन नहीं, कोई और चला रहा पूरा तंत्र?

दरियाबाद नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि की कथित तानाशाही, भ्रष्टाचार और सभासदों से अभद्रता को लेकर बवाल मच गया है। सभासदों का आरोप है कि प्रतिनिधि सरफराज, जो कि मौजूदा अध्यक्ष रुखसाना बानो के देवर हैं, न केवल सभासदों के अधिकारों को दरकिनार कर रहे हैं, बल्कि नगर पंचायत के विकास कार्यों में भी भारी अनियमितताएं कर रहे हैं। इन सबको लेकर अब मामला जिला प्रशासन तक जा पहुंचा है।

Barabanki: दरियाबाद नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि की कथित तानाशाही, भ्रष्टाचार और सभासदों से अभद्रता को लेकर बवाल मच गया है। सभासदों का आरोप है कि प्रतिनिधि सरफराज, जो कि मौजूदा अध्यक्ष रुखसाना बानो के देवर हैं, न केवल सभासदों के अधिकारों को दरकिनार कर रहे हैं, बल्कि नगर पंचायत के विकास कार्यों में भी भारी अनियमितताएं कर रहे हैं। इन सबको लेकर अब मामला जिला प्रशासन तक जा पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दरअसल, सभासद संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा फक्कड़ की अगुवाई में दरियाबाद नगर पंचायत के कई सभासदों ने डीएम शशांक त्रिपाठी से मुलाकात की और चेयरमैन प्रतिनिधि की कार्यशैली के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मांग की कि नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

शिकायत में कहा गया है कि अध्यक्ष रुखसाना बानो की भूमिका पूरी तरह से प्रतीकात्मक बन चुकी है और पंचायत का वास्तविक संचालन उनके देवर सरफराज कर रहे हैं, जो खुद को 'हिटलर' समझते हैं। सभासदों ने आरोप लगाया कि सरफराज की तरफ से आए दिन अभद्र व्यवहार और कामकाज में दखल दिया जाता है। इतना ही नहीं, पंचायत परिसर को निजी अड्डा बना दिया गया है, जहां देर रात तक अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

सभासदों का कहना है कि कई बार पानी टंकी परिसर से लाखों का सामान गायब हुआ, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामले को दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

डीएम से मिलकर लौटे प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा फक्कड़ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।इस मौके पर सभासद मोहम्मद करीम, गौस मोहम्मद, सबीना बानो, अरबीया खातून, पिंकी सोनकर, धर्मेंद्र सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे। सभासदों की इस एकजुटता से यह साफ है कि दरियाबाद नगर पंचायत की राजनीति अब उबाल पर है और आने वाले दिनों में यहां प्रशासनिक हलचल और तेज हो सकती है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 18 July 2025, 6:39 PM IST

Advertisement
Advertisement