दरियाबाद की पंचायत में कुछ तो गड़बड़ है! चेयरमैन नहीं, कोई और चला रहा पूरा तंत्र?
दरियाबाद नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि की कथित तानाशाही, भ्रष्टाचार और सभासदों से अभद्रता को लेकर बवाल मच गया है। सभासदों का आरोप है कि प्रतिनिधि सरफराज, जो कि मौजूदा अध्यक्ष रुखसाना बानो के देवर हैं, न केवल सभासदों के अधिकारों को दरकिनार कर रहे हैं, बल्कि नगर पंचायत के विकास कार्यों में भी भारी अनियमितताएं कर रहे हैं। इन सबको लेकर अब मामला जिला प्रशासन तक जा पहुंचा है।