

महराजगंज में विशेष सचिव के संभावित दौरे से पनियरा ब्लॉक में हलचल तेज हो गयी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
विशेष सचिव के दौरे से पहले सफाई
महराजगंज: खाद एवं रसद विभाग लखनऊ के विशेष सचिव अतुल सिंह के संभावित दौरे की सूचना मिलते ही पनियरा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को अचानक सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया। ब्लॉक परिसर में सुबह से ही सफाई कर्मियों और अधिकारियों की हलचल तेज हो गई। हर जगह व्यवस्थाओं को सुधारने की कोशिशें नजर आने लगीं।
जानकारी के अनुसार, विशेष सचिव अतुल सिंह के साथ संभागीय खाद्य नियंत्रक भी दौरे पर रहेंगे। दोनों अधिकारी पनियरा ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का जमीनी निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मोहदीनपुर, उप-स्वास्थ्य केंद्र गिरगिटियां, आंगनबाड़ी केंद्र, अन्नपूर्णा भवन नेवास पोखर, जंगल बड़रहा और गेहूंअना जैसे क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एडीओ पंचायत पनियरा गुड्डू प्रसाद ने बताया कि विशेष सचिव का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए संबंधित सभी क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर हैं। सफाई, रंगाई-पुताई, दस्तावेजों की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति और विकास कार्यों की प्रगति को दर्शाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्लॉक परिसर में सफाई अभियान को लेकर विशेष सक्रियता देखी जा रही है। परिसर के विभिन्न हिस्सों की सफाई के साथ-साथ अधिकारी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं, सचिव के दौरे की सूचना से कर्मचारियों में बेचैनी का माहौल है। कई कर्मचारियों को यह चिंता सता रही है कि कहीं विशेष सचिव उनके गांव या कार्यक्षेत्र का औचक निरीक्षण न कर लें। ऐसे में वे अपने-अपने क्षेत्रों को व्यवस्थित और रिपोर्ट के अनुरूप दिखाने की कोशिश में लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुल मिलाकर, विशेष सचिव के इस संभावित दौरे ने प्रशासनिक अमले में एक नई सक्रियता ला दी है। वर्षों से उपेक्षित पड़े कुछ स्थानों की ओर भी अब अधिकारियों का ध्यान गया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि निरीक्षण के दौरान जमीनी सच्चाई क्या सामने आती है।