

महराजगंज में गर्भवती पत्नी को जलाने वाले मामले में नया मोड़ आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
थाना फरेंदा
महराजगंज : यूपी के महराजगंज जनपद अंतर्गत फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर में रविवार रात, दिल दहला देने वाली घटना में नया मोड़ आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता सुमन के पिता छविलाल पुत्र ढढई ग्राम सभा पोखरभिंडा ने मामले को लेकर तहरीर दी। फरेंदा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी गोविंद उर्फ टल्लू पुत्र राधेश्याम के खिलाफ अपराध संख्या 178/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 124(1), 115(2), 352, 351(3) और 3/4 डीपी एक्ट में मामला पंजीकृत किया है।
महिला का अस्पताल में इलाज जारी
दरअसल, यह घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी गोबिंद ने अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। यहां मेडिकल कॉलेज में महिला सुमन का इलाज चल रहा है अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर निवासी गोविंद ने रविवार रात करीब 10:30 बजे अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी सुमन पर आपसी विवाद के दौरान ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी सुमन को तत्काल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां वह अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
नवजाच बच्चे की हुई मौत
डॉक्टरों के अनुसार, पेट में पल रहे नवजात की मौत हो गई है, जिसे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। यह घटना क्षेत्र में गहरी संवेदना और आक्रोश का कारण बन गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गोविंद पंजाब के लुधियाना में सिलाई का काम करता है, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच रिश्तों में तनाव था, जिसका मुख्य कारण एक-दूसरे पर अविश्वास और चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है। वहीं 9 जून को गोविंद के पिता का निधन हुआ था, जिसकी सूचना पर वह गांव लौटा और दो दिन पहले पत्नी को ससुराल पोखरभिंडा (सेखुहनवां) से समझाकर वापस घर लाया था। लेकिन घर लौटने के बाद दोनों के बीच फिर विवाद गहरा गया और अंततः यह दर्दनाक घटना सामने आई। फिलहाल, पीड़िता का परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है। फरेंदा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।