

सिसवा के कंपोजिट विद्यालय में ताला तोड़ कर चोरी हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
सिसवा के कंपोजिट विद्यालय में दूसरी बार चोरी
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में कड़े शासन प्रशासन होने के बाद भी चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है। इससे साफ पता चल रहा है पुलिस पस्त और चोर मस्त घूम रहे हैं। अब ऐसे में बात करें महराजगंज की तो यहां भी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरी की घटना में एक और चोरी का मामला जुड़ चुका है। पूरा मामला सिसवा बाजार (महराजगंज) के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 का है।
सिसवा बाजार (महराजगंज) नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17, इंदिरा नगर स्थित असमन टोला में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के ऑफिस और किचन का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। यह इस विद्यालय में बीते कुछ वर्षों में तीसरी चोरी की घटना है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश पटेल विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस और किचन के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। स्कूल में रखे पंखे, खेलकूद सामग्री, बर्तन, कुर्सियां, मोटर, स्पीकर समेत कई उपयोगी सामान गायब थे। प्रधानाध्यापक ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब इस विद्यालय में चोरी हुई है। इससे पूर्व 6 सितंबर 2024 को भी चोरों ने इसी विद्यालय को निशाना बनाया था। उस समय किचन से गैस सिलेंडर, चूल्हा, एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं, मोटर और पंखा समेत कई सामान चोरी कर लिए गए थे। हैरानी की बात यह है कि उस घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2021 में भी इस विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है।