

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बेहतरीन ट्रैफिक व्यवस्था के लिए शहर में लाखों रुपए के कैमरे लगाए जा रहे हैं। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कैमरों से नियंत्रित होगी ट्रैफिक व्यवस्था
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर के संकटा देवी, एलआरपी, राजापुर और छाउछ चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए 15 लाख की लागत से 20 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे पहले संकटा देवी चौराहे पर 16 लाख की लागत से सिग्नल लाइटें लगाई गई थी, जो सेंसर खराब होने के कारण चल नहीं पा रहीं हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि करीब 10 दिन में सेंसर और डिवाइस लगाकर इन्हें ठीक कर दिया जाएगा। शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पर 20 कैमरों से नजर रखी जाएगी। एलआरपी, राजापुर, छाउछ और संकटा देवी चौराहों पर 5-5 कैमरे लगाए जाएंगे। संकटा देवी चौराहे पर लगाई गई सिग्नल लाइटों का पालन न करने वालों का ऑनलाइन चालान होगा। यहां यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस से एक दरोगा, दो सिपाही और चार होमगार्ड की ड्यूटी रहेगी।
करीब 10 दिन बाद शुरू होंगी सिग्नल लाइटें
संकटा देवी चौराहे पर लगाई गई सिग्नल लाइटें काम नहीं कर रहीं, सिर्फ एक पीली लाइट जल रही है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक डिवाइस लगानी रह गई है और लाइटों का सेंसर भी काम नहीं कर रहा है। जल्द ही इन्हें ठीक कर दिया जाएगा। अनुमान है 10 दिनों में लाइटें दुरुस्त हो जाएंगी।
जल्द हो जाएगा सारा काम
शिवम कुमार, सीओ ट्रैफिक ने बताया कि यह सभी स्वचलित लाइटें है, इनका सेंसर ठीक से काम नहीं कर रहा है। एक डिवाइस भी लगनी है। दो-चार दिन में इंजीनियर आएगा और सारी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएंगी। कैमरा फिटिंग का काम भी हो रहा है, जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगा।
ट्रैफिक लाइट में कैमरे लगने के फायदे
ट्रैफिक लाइट में कैमरे लगाने से कई सारे फायदे होते है, जिन से कई लोग अनजान है। यह कैमरे ट्रैफिक नियम को बनाए रखने में मदद करती है और सड़क सुरक्षा को बढ़ाती है।
1. इससे सड़क हादसे कम होंगे और लोग सुरक्षित रहेंगे।
2. यातायात नियमों का सही तरीके से पालन होगा।
3. ट्रैफिक जाम की समस्या से बच सकेंगे।
4. वहीं, लोग नियमों का उल्लघंन करता है उसे सबक मिल सकेगा।
5. कैमरों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा बेहतर होगी, खासकर पैदल चलने वालों के लिए।