

यह खबर मानवता को शर्मशार करती है। एक मजदूर को मजदूरी मांगना भारी पड़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रुपये के लिए शैतान बना मालिक
मैनपुरी: जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के परोख इलाके में रहने वाला एक मजदूर युवक जब अपनी 1500 रुपये की मजदूरी मांगने गया, तब उसकी ज़िंदगी की किस्मत बदल गई। युवक ने बताया कि वह कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के घर काम करने गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अब तक उसकी मजदूरी नहीं दी गई। जब उसने मेहनाने की रकम की मांग की तो उसके खिलाफ सड़क पर ही बेरहमी से हमला कर दिया गया।
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
हमले का यह दृश्य नजारे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखा कि युवक को जमकर पीटा जा रहा है। उसे जमीन पर पटक-पटक कर मारा जा रहा है। आसपास खड़े लोग न केवल उसे लाठियों से मार रहे हैं, बल्कि इस बीच कोई बीच-बचाव नहीं कर रहा। वीडियो दोपहर होते-होते बहुत तेजी से फैल गया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वीडियो वायरल होते ही पीड़ित युवक रामपाल ने शहर कोतवाली में पीटने वालों के खिलाफ तहरीर दी। उसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (मारपीट), 341 (गिरफ़्तारी या अवरोध) और 504 (जान बूझ कर अपमान) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है। यह दर्दनाक घटना मैनपुरी के परोख मोहल्ले में हुई, जो शहर कोतवाली की सीमा में आता है।
पुलिस का बयान
शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमें युवक की शिकायत मिल गई है। वीडियो फुटेज हमने देखा है और आरोपी की पहचान की जा चुकी है। घटना का समय दोपहर था, जब आसपास की सभी दुकानें खुली थीं और लोग काम पर व्यस्त थे। फिर भी जब कोई बीच नहीं आया, यह सवाल भी खड़ा कर गया कि क्यों इतनी भीड़ में किसी ने युवक की मदद या पुलिस को सूचना नहीं दी।