बुलंदशहर में एक प्यार ऐसा भी: पत्नी को रंगे हाथ प्रेमी के साथ पकड़ा, पति दोनों को ले गया थाने और बोला- दोनों खुश रहो, मैं चलता हूं

एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर लंबे समय से संदेह था। बताया जा रहा है कि महिला के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 May 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद न तो बवाल किया और न ही कोई विवाद खड़ा किया। इसके बजाय वह अपनी पत्नी और प्रेमी को लेकर खुद थाने पहुंचा। वहां पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति देकर 'आशीर्वाद' दिया। साथ ही तीनों बच्चों को भी पत्नी के हवाले कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह असामान्य घटना गांव फतेहगढ़ की है। जहां रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर लंबे समय से संदेह था। बताया जा रहा है कि महिला के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहे थे। पति को इस बात की जानकारी तो पहले से थी, लेकिन बीते दिन उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया।

"अगर यह उसी के साथ खुश है तो मैं इनका साथ नहीं रोकूंगा"

इसके बाद पति ने न कोई हंगामा किया और न ही पंचायत की शरण ली। बल्कि, वह सीधे दोनों को लेकर अहमदगढ़ थाने पहुंच गया। वहां उसने पुलिस के सामने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ जीवन बिताने की अनुमति दे दी। पति ने कहा, "अगर यह उसी के साथ खुश है तो मैं इनका साथ नहीं रोकूंगा। मेरी बस एक ही गुजारिश है कि मेरे बच्चों की देखभाल अच्छी तरह हो।" पति ने तीनों बच्चों की जिम्मेदारी भी पत्नी को सौंप दी और पुलिस को पूरे मामले की लिखित सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति और सहमति की पुष्टि कर उन्हें जाने दिया।

स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी घटना

यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पति ने जिस संवेदनशीलता और संयम से इस स्थिति को संभाला। वह आम तौर पर देखने को नहीं मिलता। हालांकि कुछ लोगों ने इसे परिवार टूटने की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया। वहीं कई लोगों ने पति के व्यवहार को ‘समझदारी भरा’ बताया।

पुलिस का बयान

अहमदगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला पारिवारिक सहमति का है। किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे पर कोई कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की। पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित बयान लेकर उन्हें समझाइश के बाद छोड़ दिया।

Location : 

Published :