

बुलंदशहर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
कार्यवाही में जुटी पुलिस
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में यूपी पुलिस के एक सेवानिवृत्त दरोगा की जान चली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह भीषण हादसा औरंगाबाद क्षेत्र के मुंडी बकापूर गांव के पास सत्संग भवन के निकट हुआ। जहां, एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राले ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार 66 वर्षीय जबर सिंह को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग सहम गए और तुरंत घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
गांव की ओर जा रहे थे वापस
जानकारी के अनुसार, जबर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे और सेवानिवृत्त हो चुके थे। बताया जा रहा है कि वह अपने गांव करीमपुर मढ़ैया की ओर लौट रहे थे। वे औरंगाबाद से अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में बड़ा हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
वाहन छोड़ मौके से फरार चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्राला बहुत तेज़ गति से आ रहा था और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जबर सिंह को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राला चालक ने वाहन को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना औरंगाबाद थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चालक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।