चंदौली में दबंगों का कहर: एक ही परिवार पर किया जानलेवा हमला, सड़क पर तड़पते रहे घायल

यूपी के चंदौली जिले में दबंगई का खौफनाक चेहरा सामने आया है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया। पीड़ित परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated : 29 July 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में मंगलवार सुबह दबंगों ने एक परिवार पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या दो दर्जन से अधिक थी। उन्होंने न केवल परिवार के लोगों को पीटा, बल्कि उनका करकटनुमा मकान भी तोड़ डाला। पीड़ित परिवार के छह से अधिक सदस्य घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

ठेले पर भरकर लाए ईंट-पत्थर, किया संगठित हमला

हमलावर कोई मामूली झगड़ा करने नहीं आए थे, वे पहले से ठेला गाड़ी पर ईंट और पत्थर लादकर लाए थे। वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया कि दबंगों ने जमकर पत्थरबाजी की और पीड़ितों को लहूलुहान कर सड़क पर छोड़ दिया। घायलों की हालत गंभीर थी, लेकिन घटना के बाद किसी ने उनकी सुध नहीं ली। परिवार के सदस्य घंटों तक सड़क पर तड़पते रहे।

मुकदमा दर्ज, फिर भी थाने की कार्यशैली पर सवाल

घटना के बाद पीड़ितों ने थाना सैयदराजा में हत्या के प्रयास (307 IPC) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन परिवार का आरोप है कि थाना प्रभारी ने दो आरोपियों को छोड़ दिया, जबकि उन पर हमले में सक्रिय रूप से शामिल होने के स्पष्ट सबूत हैं।

attackers attacked a family in chandauli

एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार

थाना प्रभारी पर दबाव में काम करने का आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने दबाव में आकर दो आरोपियों को छोड़ दिया। यही नहीं, पीड़ितों का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं कि यदि उन्होंने दोबारा शिकायत की, तो अंजाम और भी बुरा होगा। हमने एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है। हमारा घर तोड़ दिया गया, हमें पीटा गया और अब न्याय भी नहीं मिल रहा। यह कहना है पीड़ित परिवार के एक सदस्य का।

वीडियो बना सबूत, सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से दबंग ईंट-पत्थर से हमला कर रहे हैं। यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

गांव में दहशत का माहौल

इस हमले के बाद मनराजपुर गांव में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर आए दिन गुंडई करते हैं और पुलिस से मिलीभगत के चलते खुलेआम घूमते हैं। घटना के बाद से पीड़ित परिवार घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने पर मजबूर है।

पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर लगाई मदद की गुहार

न्याय न मिलने से निराश होकर पीड़ित परिवार ने चंदौली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया। वहां उन्होंने एसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी और निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन पीड़ित अब भी डरे हुए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 29 July 2025, 2:51 PM IST