युवक-युवती ने किया प्रेम विवाह, ऐसे मचा बवाल, जाने पूरा मामला

प्रेम विवाह करने वाले जोड़ो के घर में मारपीट का आरोप लगाया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 May 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेता सुरहुरवां बरई टोला गांव में एक युवक ने प्रेम विवाह करने के छह महीने बाद अपनी पत्नी के जबरन अपहरण और परिवार पर हमले का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक धन्नजय पुत्र नागेन्द्र ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नन्दनी (उम्र 19 वर्ष), जो उसी गांव के शिव प्रसाद की पुत्री है, उसका प्रेम संबंध था। दोनों ने लगभग छह माह पूर्व एक मंदिर में सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह किया था और तब से साथ रह रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार धन्नजय ने बताया कि 27 मई को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ आपसी सहमति से एक वैवाहिक शपथ पत्र भी नोटरी के समक्ष तैयार करवाया था, ताकि उनके विवाह को कानूनी मान्यता मिल सके। लेकिन इसी दिन रात्रि लगभग 10 बजे उनके घर पर शिव प्रसाद पुत्र जनार्दन, प्रतिमा पत्नी शिव प्रसाद, और वीरेन्द्र नामक व्यक्ति चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ जबरन घुस आए। इन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

धन्नजय ने तुरंत इस घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित को आशंका है कि उसकी पत्नी के साथ अनहोनी हो सकती है।

प्रार्थी ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसकी पत्नी को सुरक्षित वापस लाया जा सके और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जा सके।

Location : 

Published :