नोएडा से गंगा एक्सप्रेसवे होगा 74 किमी कनेक्ट, इन गांवों की जाएगी जमीन, प्रयागराज जाना होगा आसान

गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ ट्रैफिक का दबाव कम करेगा। नोएडा एयरपोर्ट, औद्योगिक सेक्टर और बड़े शहरों को सीधे जोड़कर क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल देगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 December 2025, 1:28 PM IST
google-preferred

Noida: उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने की तैयारी तेज हो गई है। गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके बनने से नोएडा, जेवर, बुलंदशहर और मेरठ जैसे इलाकों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। सफर कम समय में पूरा होगा, रास्ता आसान होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच भी काफी तेज हो जाएगी। यह सड़क आम लोगों के साथ-साथ कारोबार और रोजगार के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

क्यों है इतना खास एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित यह लिंक एक्सप्रेसवे कुल 74 किलोमीटर लंबा होगा। यह गंगा एक्सप्रेसवे के बुलंदशहर स्थित सियाना क्षेत्र से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21, फिल्म सिटी के पास जाकर जुड़ेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 4 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) करेगा। यीडा क्षेत्र में इसके लिए जमीन खरीद का सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी।

Lucknow: यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन, फैंसीडिल सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश; दो शातिर गिरफ्तार

56 गांवों की जमीन पर बनेगा एक्सप्रेसवे

यह लिंक एक्सप्रेसवे कुल 56 गांवों से होकर गुजरेगा। इनमें गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव और बुलंदशहर जिले के 48 गांव शामिल हैं। एक्सप्रेसवे में जेवर तहसील के मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रहमनान, रबुपूरा, भुन्नातगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा की जमीन आ रही है। बुलंदशहर के खुर्जा, सियाना, शिकारपुर और बुलंदशहर तहसील के कई गांव इस परियोजना में आएंगे। यीडा क्षेत्र में करीब 740 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। जिस पर लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यूपीडा जमीन खरीद के बाद निर्माण का काम शुरू करेंगा।

एलिवेटेड रोड और सर्विस रोड

इस 74 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे में से करीब 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा क्षेत्र में पड़ेगा। इसमें लगभग 9 किलोमीटर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। साथ ही आसपास के गांवों और स्थानीय लोगों के लिए सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। जिससे किसानों और गांव में रहने वालों को आने जाने में आसानी होगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल कर्मियों ने कपल का बनाया वीडियो, कई गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

लोगों को होगा फायदा : यीडा

यीडा के अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे के बनने से मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, जेवर और आगरा के बीच सफर काफी आसान हो जाएगा। लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। जिससे हवाई यात्रा में भी सहूलियत होगी। इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ाव आसान हो जाएगा। जिससे देश के बड़े शहरों तक पहुंच बेहतर होगी। उद्योगों और कारोबारियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने से निवेश बढ़ेगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह सड़क समय और खर्च दोनों की बचत करेगी।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 16 December 2025, 1:28 PM IST