किसान ने बदमाशों के मंसूबे पर फेरा पानी, बाल-बाल बची जान, जानें पूरा मामला

हापुड़ में देर रात को रेलवे का सामान चोरी करने आए बदमाशों ने किसान को गोली मारी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 June 2025, 11:55 AM IST
google-preferred

हापुड़: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में बृहस्पतिवार की देर रात को रेलवे का सामान चोरी करने आए बदमाशों ने किसान के जागने पर उस पर गोली चला दी। जिससे किसान गोली लगने से बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगलों में कांबिंग की, लेकिन बदमाशों का कुछ सुराग नहीं लगा। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव ददायरा निवासी परमजीत किसान हैं। बृहस्पतिवार की देर रात करीब 2:30 बजे खेतों पर पानी चलाने गए थे। उनके खेत के पास ही मुरादाबाद दिल्ली रेलवे लाइन जा रही है। जिस पर आठ से दस अज्ञात बदमाश रेलवे का सामान चोरी कर रहे थे। आवाज होने पर बाइक से खेत के दूसरे छोर पर पहुंचे तो बदमाशों ने बाइक की लाइट को देखकर उन पर गोली चला दी। लेकिन इस हमले में वो बाल-बाल बच गए।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

किसान पर गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस पांच मिनट में घटना स्थल पहुंची और चोरों को पकड़ने के लिए जंगलों में कांबिंग की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। सुबह तक पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रही और साक्ष्य एकत्रित करती रही।

रेलवे का सामान छोड़कर भागे बदमाश

वहीं चोरी करने आए बदमाशों ने रेलवे का तार समेत अन्य सामान चोरी किया, लेकिन किसान की जाग होने पर बदमाश रेलवे का तार समेत अन्य सामान को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

आलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर भड़के किसान

गांव ददायरा में हुई घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। शुक्रवार की सुबह गांव में जैसे ही घटना के बारे में पता चला, तो अन्य किसान और ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जनपद के आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है। उन्होंने कहा कि आलाधिकारियों को बड़ी घटना होने का इंतजार है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष है।

क्या कहते है सीओ?

सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगलों में कांबिंग की थी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location :