हिंदी
मैनपुरी जिले के यादव नगर इलाके में 63 वर्षीय नागेश्वर सिंह यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
मैनपुरी में फैली सनसनी
Mainpuri: कोतवाली थाना क्षेत्र के यादव नगर में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। यहां 63 वर्षीय नागेश्वर सिंह यादव, पुत्र कप्तान सिंह, ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।
जानकारी के मुताबिक, नागेश्वर सिंह यादव शुक्रवार की सुबह रोज़ की तरह घर के बाथरूम में गए थे। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की तेज आवाज आई। परिवार के लोग घबराकर बाथरूम की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देख सबके होश उड़ गए। नागेश्वर सिंह खून से लथपथ पड़े थे और पास में उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी हुई थी।
सुबह-सुबह मैनपुरी में गूंजी गोली की आवाज
परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पिस्टल और खाली कारतूस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Mainpuri News: दबंगों ने दलित महिला से आम रास्ता पर लगवाई झाड़ू, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई है। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारणों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि परिवार से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या नागेश्वर सिंह किसी मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानी या व्यक्तिगत विवाद से जूझ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतक एक सम्मानित व्यक्ति थे और आसपास के लोगों से उनके अच्छे संबंध थे। पड़ोसियों के अनुसार, वे शांत स्वभाव के थे और किसी तरह के विवाद में नहीं रहते थे। घटना के बाद मोहल्ले में शोक और सदमे का माहौल है।
जांच टीम अब मृतक के मोबाइल फोन, पर्सनल रिकॉर्ड और पारिवारिक परिस्थितियों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से घटना की पारदर्शी जांच की मांग की है।