राजस्थान से उठा पर्दा, 50,000 का इनामी आखिरकार कैसे चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जेवर, गौतमबुद्धनगर में इनामी आरोपी गुरदीप को राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया। गुरदीप ने फर्जी दस्तावेज़ों से करोड़ों की जमीन ठगी की। पूछताछ में उसके साथियों और ठगी के तरीकों का खुलासा हुआ। आरोपी को स्थानीय पुलिस के पास दाखिल किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 November 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर में दर्ज मुकदमा संख्या 172/24 के 50,000 रुपये के इनामी वांछित आरोपी गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को 14 नवंबर 2025 को टीपीएस कम्पनी, थाना चोपानकी, भिवाड़ी (राजस्थान) क्षेत्र से दोपहर 2:30 बजे पकड़ा गया।

करोड़ों की ठगी का मामला

बता दें कि गुरदीप पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के वास्तविक मालिक के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और जेवर क्षेत्र की कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपये की ठगी की। इस मामले में थाना जेवर में धारा 420/467/468/471/120B/34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से फरार था।

बिहार चुनाव के परिणाम से पहले लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पीसी, जानिए क्या कहा?

एसटीएफ की सूझबूझ से मिली सफलता

फरार इनामियों की खोज में जुटी एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि गुरदीप भिवाड़ी क्षेत्र में मौजूद है। अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण और पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ नोएडा की टीम तथा जेवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे थाना चोपानकी में आवश्यक प्रविष्टियाँ दर्ज कराने के बाद थाना जेवर लाया गया।

पूछताछ में कई खुलासे

पूछताछ में गुरदीप (उम्र लगभग 35 वर्ष) ने बताया कि वह अलवर, राजस्थान का रहने वाला है और उसने फर्जीवाड़ा करने के लिए मंगत सिंह (पलवल, हरियाणा), जसविंदर सिंह (सारेखुर्द), फुम्मन सिंह (हरियाणा) आदि के साथ मिलकर यह ठगी की थी।

लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर बड़ा खुलासा, आतंकी मॉड्यूल केस में गिरफ्तार

अन्य मामलों में भी वांछित

इनामी अभियुक्त गुरदीप पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं—

क्र.सं. मुकदमा संख्या धारा थाना जनपद
1 38/22 19/54 आबकारी अधिनियम चोपानकी भिवाड़ी (राजस्थान)
2 172/24 420/467/468/471/120B/34 भादवि जेवर गौतमबुद्धनगर
3 139/25 209 BNS जेवर गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त की गिरफ्तारी पर अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, गौतमबुद्धनगर ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी को मुकदमा संख्या 172/24 में दाखिल कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अब मामले से जुड़ी आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है तथा उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच जारी है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 14 November 2025, 6:36 PM IST