सुल्तानपुर में इंजीनियर्स का प्रदर्शन, आजमगढ़ डीएम के खिलाफ मोर्चा, जानें क्या है मामला

यूपी के सुल्तानपुर में इस समय इंजीनियरों ने जोरदार हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 June 2025, 7:37 AM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में इस वक्त एक बड़ा हंगामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि आजमगढ़ में जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार (द्वितीय) द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ कथित अभद्रता और मारपीट की घटना के विरोध में सुल्तानपुर जिले में भी आक्रोश देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न विभागों के अभियंताओं ने एकजुट होकर नगर के तिकोनिया पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि प्रदर्शन के बाद इंजीनियरों ने जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में इंजीनियरनों ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी डीएम के विरुद्ध तत्काल निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही की मांग की गई है।

मामले पर अभियंता का बयान
प्रदर्शन के दौरान अभियंताओं का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यभर में आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी द्वारा तकनीकी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद रहे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग शरद कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण वकार हुसैन, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई काजी नायर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई मंगल यादव, सहायक अभियंता ग्रामीण नियंत्रण विभाग आलोक कुमार सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी डीजे सिंह, अवर अभियंता राजकिशोर सिंह ऋषभ पटेल, अवर अभियंता सिंचाई विभाग जावेद दुर्गेश सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी समस्त इंजीनियरगढ़ मौजूद रहे।

ये है पूरा मामला
आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सचदेव का कहना है कि उन्हें 13 जून को कलेक्ट्रेट में एक बैठक के बाद डीएम के कैंप कार्यालय में बुलाया गया, जहां उनके साथ अभद्रता की गई और डंडे से पिटाई की गई।

अरुण सचदेव ने अपने पत्र में बताया कि डीएम ने उन्हें कैंप कार्यालय में बुलाया और कहा कि तुम अपने आप को हीरो समझते हो? तुमसे बड़ा हीरो मैं हूं। इसके बाद डीएम ने कथित तौर पर डंडे से दो-तीन बार वार किया और कहा कि जिस बाप को बताना है, बता दो। मेरा कुछ नहीं कर पाएगा। जिसके बाद सचदेव ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है और आरोप लगाया है कि डीएम के इस बर्ताव से उनका आत्मसम्मान आहत हुआ है।

Location : 

Published :