

फरेंदा में गर्भवती पत्नी को जलाने वाले दरिंदे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर में पांच दिन पहले, रविवार की रात हुई दिल दहला देने वाली घटना में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोविंद चौहान ने घरेलू विवाद के चलते अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया था। इस घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी, जबकि इलाज के दौरान गर्भ में पल रहे मासूम की मौत हो गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना के बाद फरेंदा थाने में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 178/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 124(1), 85 भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी गोविंद चौहान पुत्र राधेश्याम, निवासी ग्राम गनेशपुर, फरेंदा थाना क्षेत्र, पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
कहां पकड़ा गया आरोपी?
वहीं आज शुक्रवार, 20 जून को फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्तरी बाईपास से लगभग 11:30 बजे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से उसे विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया। वहीं पुलिस गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अख्तर आलम, हेड कांस्टेबल इंद्रप्रकाश सिंह एवं कांस्टेबल अश्विनी यादव शामिल रहे।
जानिए क्या है पूरा मामला?
फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर निवासी गोविंद ने रविवार रात करीब 10:30 बजे अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी सुमन पर आपसी विवाद के दौरान ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी सुमन को तत्काल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थी। डॉक्टरों के अनुसार, पेट में पल रहे नवजात की मौत हो गई, जिसे ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। यह घटना क्षेत्र में गहरी संवेदना और आक्रोश का कारण बन गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गोविंद पंजाब के लुधियाना में सिलाई का काम करता है, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच रिश्तों में तनाव था, जिसका मुख्य कारण एक-दूसरे पर अविश्वास और चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है। वहीं 9 जून को गोविंद के पिता का निधन हुआ था, जिसकी सूचना पर वह गांव लौटा और दो दिन पहले पत्नी को ससुराल पोखरभिंडा (सेखुहनवां) से समझाकर वापस घर लाया था। लेकिन घर लौटने के बाद दोनों के बीच फिर विवाद गहरा गया और अंततः यह दर्दनाक घटना सामने आई। जिसके बाद, आज पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल महिला की हालत ठीक है।