

लखीमपुर खीरी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में युवक ने की आत्महत्या (सोर्स- रिपोर्टर)
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मचा जब भीरा थाना क्षेत्र व फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में निर्मित जल जीवन मिशन टंकी के सामने शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक का लटकता मिला। लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यहां का रहने वाला था युवक
लखीमपुर खीरी के ग्राम पंचायत लखहा अलीगंज के मजरा रुद्रापुर गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र बंधा निवासी था। जहां आज शनिवार की सुबह मालपुर में जल जीवन मिशन टंकी के सामने खेत में बने मचान से युवक का शव लटकता पाया गया। वही जब ग्रामीण अपने खेत पर गए हुए थे तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव लटका हुआ है।
भाई-बहन में सबसे छोटा था मृतक युवक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक वहीं ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर भीरा थाने और फूलबेहड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन भाई थे जिसमें से मृतक युवक सबसे छोटा भाई था। मृतक की पत्नी भी 8 साल पहले कहीं चली गई थी।
मजदूरी करके बच्चों का पेट पालता था मृतक
गरीब व्यक्ति होने के कारण मृतक युवक इधर-उधर मजदूरी करता था। जहां मृतक युवक की दो बेटी और एक बेटा था। जहां बड़ी बेटी का विवाह भी हो चुका है, वहीं मृतक युवक अपने पीछे एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गया है। मृतक युवक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। वहीं गुस्साए परिजनों के द्वारा पुलिस से यह मांग की गई कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई जाए और वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराया जाए।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक का शव
हालांकि की पुलिस के द्वारा वीडियो ग्राफी किधर पोस्टमार्टम करने की बात कही गई है। वहीं अब पुलिस मृतक युवक केशव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भेज रही है। और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। मौके पर फूल बेहड़ थाना क्षेत्र सुंदरवल चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह और आरक्षी बलवीर सिंह व अन्य आरक्षी मौके पर पहुंच गए।
उप निरीक्षक उमराव सिंह घटनास्थल पहुंचे
वहीं भीरा थाने की पुलिस सहायता केंद्र पड़रिया तुला में तैनात उप निरीक्षक उमराव सिंह मौके पर पहुंच गए। वहीं उमराव सिंह ने युवक के शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी निर्देश दिया है। मौत के बाद परिजनों में राम बचा हुआ है और रो-रोकर बुरा हाल है।