

दो साल पहले ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी एसटीएफ (सोर्स-इंटरनेट)
कौशांबी: यूपी एसटीएफ और महेवाघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने आखिरकार जिले में दो साल पहले ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तनवीर पिछले दो साल से पुलिस को चकमा देकर पश्चिमी मुंबई में छिपा हुआ था। बुधवार को घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और गुरुवार को महेवाघाट थाने लाकर कोर्ट में पेश किया गया।
कब का है मामला
यह मामला 2 जून 2023 का है, जब कुम्हियांवा बाजार के पास नहर पट्टी के पास ट्रक लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। ट्रक आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से माल लेकर आ रहा था, जिसे लूट लिया गया। ट्रक चालक डीएस प्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने न सिर्फ ट्रक लूटा, बल्कि चालक और खलासी की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें सुनसान इलाके में फेंक दिया।
50 हजार रुपये का इनाम घोषित था
घटना की जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के आम मऊ ककरहा गांव निवासी मोहम्मद तनवीर को मामले का मुख्य आरोपी पाया। घटना के बाद से तनवीर फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। हाल ही में एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि तनवीर मुंबई के किसी इलाके में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा है और सामान्य जीवन जी रहा है। इसके बाद एसटीएफ और महेवाघाट पुलिस की टीम वहां पहुंची और योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे लूट से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की संभावना है। साथ ही पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है, जिन पर इस वारदात में शामिल होने का संदेह है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि यह मामला काफी समय से लंबित था और इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे थे। अब उम्मीद है कि तनवीर की गिरफ्तारी से पूरे गिरोह का पर्दाफाश होगा और लूट की अन्य वारदातों के तार भी खुलेंगे।
सख्त सजा की मांग
स्थानीय लोगों ने पुलिस व एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना की है तथा मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि क्षेत्र में कानून का डर बना रहे और ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।