

देवरिया खास के वार्ड नंबर 22 में एक मनबढ़ युवक के उत्पात से पूरा मोहल्ला दहशत में है। शराब के नशे में धुत होकर लोगों से छिनैती और गाली-गलौज करना उसकी आदत बन चुकी है। हाल ही में मजदूरी करके लौट रहे युवक पर हमले की घटना ने हालात को और भयावह बना दिया।
शिवम
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद अंतर्गत सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया खास वार्ड नंबर 22, भगवान चौराहा के समीप एक मनबढ़ युवक के आतंक से पूरा मोहल्ला सहमा हुआ है। स्थानीय निवासी शैलेश प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश उर्फ सोमाडी (उम्र 30 वर्ष) द्वारा लगातार किए जा रहे आपराधिक कृत्यों से आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मोहल्लेवालों ने बताया कि शैलेश आए दिन शराब के नशे में धुत होकर मोहल्ले में गाली-गलौज, छिनैती और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। बीती शाम मजदूरी करके लौट रहे युवक शिवम पुत्र स्वर्गीय अजय रावत पर शैलेश ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि शैलेश ने पहले शिवम का मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया, तो उसे गाली देते हुए ईंट से हमला करने का प्रयास किया। शिवम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना यहीं नहीं रुकी। शैलेश ने अपने पिता सोमाडी के साथ मिलकर शिवम के घर पहुंचकर दरवाजे पर ईंट और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। शिवम की माता और बहन द्वारा रोकने पर दोनों ने उनके साथ भी हाथापाई की। मोहल्ले के लोग डर के मारे बाहर नहीं निकले। आरोपी ने छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर फेंककर घर का सामान भी तोड़ डाला।
ट्रंप के आगे कितना झुकोगे? IND vs PAK मैच को लेकर केजरीवाल का PM मोदी पर तंज, उठाए कई सवाल
घटना की सूचना 112 डायल सेवा को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पीड़ित शिवम का आरोप है कि थाने में भी शैलेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी और थाने से छूटने के बाद रास्ते में फिर घेर कर हत्या की धमकी दी।
शिवम ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, “वह कह रहा था कि उसकी ऊंचे स्तर तक पहुंच है, अब मेरी खैर नहीं। मेरा और मेरे परिवार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अब हमें हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।”
मोहल्लेवासियों का कहना है कि शैलेश एक संगठित अपराधी है और उसके खिलाफ कई शिकायतें पहले भी की गई हैं, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता से उसका हौसला बढ़ता जा रहा है।
नागपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई: हिरासत में दो संदिग्ध, पाकिस्तान से कनेक्शन की आशंका
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारियों से इस मनबढ़ अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।