Raebareli News: शिक्षक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घर लौटते वक्त हुआ हादसा

रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल शिक्षक की साइकिल से घर लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सुबह शिक्षक का शव सड़क किनारे मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षक राकेश कुमार, रात में स्कूली बच्चों के अभिभावकों से मिलने के बाद अपने घर साइकिल से लौट रहे थे।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक राकेश कुमार (उम्र लगभग 45 वर्ष), ग्राम याकुबगंज मजरे सोथी के निवासी थे। वह क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापन कार्य करते थे। मंगलवार देर रात वह अभिभावकों से मिलकर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी सोथी गांव स्थित सरकारी बाग के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सुबह शव देख ग्रामीणों में हड़कंप

सुबह जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक शव और पास में टूटी हुई साइकिल देखी, तो इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना महाराजगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

राकेश कुमार के निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके घर में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं, जो इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। राकेश परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। गांव वालों ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अन्य मामला

वहीं रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। गोलूपुर ग्राम पंचायत के रेलवे क्रॉसिंग के पास 70 वर्षीय नंदा मौर्य ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रामानंद मौर्य राम आसरे के पुत्र थे। स्थानीय निवासियों माहेन्द्र, मिलन, पप्पू, जगजीवन और अतुल के अनुसार, नंदा मौर्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे न तो ठीक से बोल पा रहे थे और न ही खाना खा पा रहे थे। कई बीमारियों से जूझ रहे थे।

परिवार को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुल्लुपुर चौकी इंचार्ज योगेश पायला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 August 2025, 11:36 AM IST