

ताजमहल की सुरक्षा के लिये अब एंटी ड्रोन सिस्टम को तैनात कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़
आगरा: देश और दुनिया की बेहद ही खूबसूरत इमारत ताजमहल देखने के लिये रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। वक्त के साथ ताजमहल की सुरक्षा को पुख्ता किया जाता है। ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में अब एक और नई प्रणाली जुड़ गई है।
शुक्रवार को ताजमहल पर एंट्री ड्रोन सिस्टम की मॉक ड्रिल हुई है। अब ताजमहल में एंटी ड्रोन सिस्टम को इंस्टॉल किया जायेगा, जिससे ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता हो जायेगी।
एक्टिव होगा और एंटी ड्रोन सिस्टम
ताजमहल की सुरक्षा के लिए पुलिस, सीआईएसएफ के द्वारा संयुक्त रूप से आगरा के दशहरा घाट पर एंटी ड्रोन सिस्टम मॉकड्रिल की गई। अब ताजमहल की तरफ बढ़ते ड्रोन पर एंटी ड्रोन सिस्टम रडार एक्टिव होगा और एंटी ड्रोन सिस्टम ताजमहल की तरफ बढ़ने वाले ड्रोन को निष्क्रिय भी कर देगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक ताजमहल पर आने वाला कोई भी हमलावर ड्रोन अब आसानी से निष्क्रिय किया जा सकेगा।
ताजमहल की कड़ी सुरक्षा
हालांकि पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा ताजमहल की कड़ी सुरक्षा की जाती है। लेकिन अब ड्रोन के हमले को देखते हुए ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए निगरानी रखी जाएगी। ताजमहल के 500 मीटर परिधि में उड़ने वाले ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव होगा, उसे निष्क्रिय भी कर देगा।
देशी- विदेशी सैलानी
इस पूरे मामले को लेकर एसीपी ताजा सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया है कि ताजमहल विश्व धरोहर है, जहां देशी- विदेशी सैलानी आते हैं और सुरक्षा एजेंसी ताजमहल के साथ-साथ पर्यटकों की भी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
दशहरा घाट पर एंटी ड्रोन सिस्टम की मॉकड्रिल
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आगरा के दशहरा घाट पर एंटी ड्रोन सिस्टम की मॉकड्रिल की गई। एसीपी ने बताया कि सुरक्षा मुख्यालय के द्वारा एंट्री ड्रोन सिस्टम उपलब्ध कराया गया है, जिसमें ताजमहल पर उड़ते हुए ड्रोन को डिटेक्ट किया गया और उसे फिर निष्क्रिय कर दिया गया।
ताजमहल के अंदर इंस्टॉल
सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि एंटी ड्रोन सिस्टम 8 किलोमीटर के एरिया में जितने भी ड्रोन उड़ रहे हैं, उन्हें डिटेक्ट करता है, उनकी करंट लोकेशन भी डिटेक्ट करता है, साथ ही जहां से ड्रोन उड़ता है, उस जगह की भी लोकेशन की जानकारी एंटी ड्रोन सिस्टम देता है, साथ ही एसीपी ने बताया कि अगर कोई ड्रोन एंटी ड्रोन सिस्टम की 500 मीटर की परिधि में आता है तो उसे वह निष्क्रिय कर देता है, जिसे आज ताजमहल के अंदर इंस्टॉल कराया जा रहा है।