Ballia News: आज सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का होगा उद्घाटन, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

उत्तर के बलिया में आज सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होगा, जो पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 May 2025, 9:26 AM IST
google-preferred

बलिया: आज यानी 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर के पालना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेगें। यही नहीं इसी क्रम में बलिया स्थित सुरेमनपुर रेकवे स्टेशन का भी उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही होगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे बलिया के ये लोग
इस अवसर बलिया लोकसभा सांसद सनातन पाण्डेय, सांसद राज्यसभा नीरज शेखर, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह (पप्पू) सहित नगर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकी जानकारी देते हुए जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बलिया जनपद स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन आस-पास क्षेत्रों के लिए रेल यातायात की सुविधा प्रदान करता है।

इन जिलों से जुड़ी है ट्रेन सेवा
औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर स्थित सुरेमनपुर स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एनएसजी-4 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है जो सीधी ट्रेन सेवा से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता, दरभंगा, अहमदाबाद, दिल्ली, सूरत, अम्बाला, अमृतसर, मुंबई, रायपुर आदि नगरों से जुड़ा है।

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत लगी इतनी लागत
विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर भारतीय रेल ने आगामी पांच दशक की आवश्यकताओं को देखते हुए ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत 12.41 करोड़ की लागत से सुरेमनपुर स्टेशन को पुनर्विकसित कर उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराई गई है।

स्टेशन भवन का हुआ नवीनीकरण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टेशन भवन को एक नया रूप दिया है और स्टेशन में कई सुधार किया गए हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने तीनों प्लेटफॉर्म पर 34 बे के यात्री छाजन बनाए हैं और इसके अलावा स्टेशन परिसर में 2824 वर्गमीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार भी किया गया है।

रेलवे स्टेशन में मिलेंगी ये सुविधाएं
बताते चलें कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलव ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 और 2 का उच्चीकरण भी किया है। वहीं, 658 वर्ग मीटर में वेटिंग रूम और वीआईपी लाउंज भी बनाया गया है। इसके अलावा यात्रियों के लिए 39 स्टील और 90 कंक्रीट बेंच लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की गई है। स्टेशन पर 4 टिकट काउंटर और पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई है और एक फुट ओवरब्रिज और दो लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 22 May 2025, 9:26 AM IST