रायबरेली में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी अचानक से आग, बाल बाल बचे 6 लोग

रायबरेली में आज शाम को कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग से हड़कंप मच गया। इस आग में 6 लोग बाल बाल बच गए। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 July 2025, 9:36 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के  रायबरेली में परशदेपुर के मटियारा चौराहे पर बजाज फाइनेंस कंपनी और मैत्री लाइफ केयर हॉस्पिटल के बीच की गैलरी में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट सेआग लग गई। जिससे दो मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई और एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग लगने से किराए पर उपर रह रहे बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर रंजन सिंह अपनी पत्नी पूजा सिंह और मकान मालिक मोइन की पत्नी गुलफसा और उसके दो बच्चे अमरीन और अरमान भी आग लगने से काफी देर तक फंसे रहे। बाद में फायर बिग्रेड की टीम ने उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला।

खड़ी दो मोटरसाइकिलों में आग पकड़

जानकारी के मुताबिक,  घटना डीह थाना के चौकी परसदेपुर पास स्थित मोइन इदरीसी के मकान की है। इस मकान के एक हिस्से में बजाज फाइनेंस का ऑफिस और दूसरे हिस्से में मैत्री हॉस्पिटल संचालित होता है। दोनों के बीच एक गैलरी है जिससे लोग ऊपरी मंजिल पर आते-जाते हैं। रविवार शाम लगभग 5:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से गैलरी में आग लग गई। वहां खड़ी दो मोटरसाइकिलों में आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।

पालतू कुत्ता धुएं और आग की चपेट

घटना के समय ऊपर की दूसरी मंजिल पर कोई नहीं था, लेकिन तीसरी मंजिल पर बजाज फाइनेंस के एरिया मैनेजर रंजन सिंह, उनकी पत्नी पूंजा सिंह, मकान मालिक मोइन इदरीसी की पत्नी गुल्फ़सा बानो, बेटी अमरीन (7) और बेटा अरमान इदरीसी (4)वर्ष सहित कुल 5 लोग फंसे थे। आग और धुएं से जब तीसरी मंजिल चपेट में आने लगी, तब सभी लोग जीना के रास्ते छत पर पहुंच गए।सूचना पर चौकी इंचार्ज परसदेपुर कृष्ण चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी अरविंद कुमार शर्मा और चंदूलाल त्रिपाठी ने सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाया।घटना में जहां दो बाइकों का पूरी तरह जलना सामने आया है, वहीं मकान मालिक का पालतू कुत्ता धुएं और आग की चपेट में आकर दम तोड़ बैठा।

महराजगंज में परिवहन विभाग की सख्ती से भारत-नेपाल बॉर्डर पर खलबली, दर्जन भर वाहनों को नेपाल ने लौटाया

 

Location : 

Published :