

वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर योजना में देश में सर्वाधिक नामांकन कर प्रथम स्थान हासिल किया था। राज्य के 12 जिलों ने देश के शीर्ष 50 जिलों में स्थान बनाया। इन जिलों से कुल 30,590 छात्रों ने अपने नवाचारी विचारों के लिए आवेदन किया था।
Symbolic Photo
Lucknow News: केंद्र सरकार की लोकप्रिय इंस्पायर-मानक योजना (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research-MANAK) अब और व्यापक रूप में छात्रों तक पहुंचेगी। इस वर्ष से योजना के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार कक्षा 11 और 12 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को भी पहली बार इस योजना में शामिल किया गया है।
छात्रों को मिलेगा नवाचार के लिए प्रोत्साहन
इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को उनके नवाचारी विचार (Innovative Ideas) के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी ताकि वे अपने आइडिया पर आधारित मॉडल या प्रोजेक्ट बना सकें। इस वर्ष के लिए ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। विद्यार्थी http://www.inspireawards-dst.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना आइडिया अपलोड कर सकते हैं।
योजना का उद्देश्य?
इस योजना का उद्देश्य स्कूली स्तर पर वैज्ञानिक सोच और नवाचार को प्रोत्साहित करना है। इसका संचालन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (NIF-India) के सहयोग से किया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 सर्वश्रेष्ठ आइडिया नामांकित किए जा सकते हैं। इनमें से कक्षा 11 व 12 (सिर्फ विज्ञान वर्ग) से अधिकतम 2 आइडिया ही मान्य होंगे। इससे अधिक नामांकन अमान्य कर दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश बना नवाचार का सिरमौर
वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर योजना में देश में सर्वाधिक नामांकन कर प्रथम स्थान हासिल किया था। राज्य के 12 जिलों ने देश के शीर्ष 50 जिलों में स्थान बनाया। इन जिलों से कुल 30,590 छात्रों ने अपने नवाचारी विचारों के लिए आवेदन किया था।
इन जिलों के विद्यार्थी सबसे ज्यादा रुचि ले रहे हैं-
इन स्कूलों को आमंत्रित किया
जूनियर हाईस्कूल, कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूल को कम से कम 5 श्रेष्ठ नवाचारी आइडिया आमंत्रित करने को कहा गया है। इसके लिए स्कूल, ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस योजना के संचालन, निगरानी और छात्रों के मार्गदर्शन का कार्य करेंगे।