

शाहजहांपुर में STF ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को 271.4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर बरेली और एनसीआर में बेचता था। बरामद माल की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
STF ने शाहजहांपुर में 271 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार (सोर्स- इंटरनेट)
Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत सरयू पुलिया ओवरब्रिज के पास एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को 271.4 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
एसटीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और सीमावर्ती राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह सक्रिय हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ की टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक जयवीर सिंह एवं उनके साथ हेड कांस्टेबल रकम सिंह, प्रदीप धनकड़, आकाशदीप, भूपेंद्र सिंह और रोमिश तोमर शाहजहांपुर में गश्त पर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उड़ीसा से एक तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर बरेली की ओर आने वाला है।
सोनभद्र में शराब माफिया पर बड़ा वार: 75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सूचना के आधार पर टीम ने सरयू पुलिया ओवरब्रिज से करीब 300 मीटर आगे नाकेबंदी की। कुछ समय बाद एक आयशर कैंटर (PB-10-EH-5750) आता दिखाई दिया, जिसे टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया। एसटीएफ ने क्षेत्राधिकारी तिलहर को सूचित करते हुए उनके सामने एनडीपीएस एक्ट के तहत गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी से 271.4 किलोग्राम अवैध गांजा, एक मोबाइल फोन, 850 नगद और वाहन को बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अंतरराज्यीय तस्कर
गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम सुभाष सिंह पुत्र अमर सिंह है, जो निवासी लदौड़ी, थाना नूरपुर, जनपद कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) का रहने वाला है। पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वह काफी समय से उड़ीसा राज्य से गांजा खरीदकर बरेली, एनसीआर और अन्य जिलों में फुटकर में बेचता है। उसने बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा के राहुल नामक व्यक्ति से लेकर आया था और बरेली में एक परिचित को डिलीवर करने वाला था।
सुभाष ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा 1500 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदता है और इसे 3500 से 4000 रुपये प्रति किलो तक बेचता है। इस प्रकार उसे भारी मुनाफा होता है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही है।
UP Crime: कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 74 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।
एसटीएफ ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या एसटीएफ को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।