UP Crime: कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 74 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, 35,150 रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 1 September 2025, 2:11 PM IST
google-preferred

कानपुर:  उत्तर प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, 35,150 रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आयुक्त के निर्देश और संयुक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इसके लिए अपराध शाखा की स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और थाना चकेरी पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।

कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम

जानकारी के  मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फतेहपुर से इटावा की ओर जाने वाले हाइवे पर कुछ तस्कर बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने 31 अगस्त को रामादेवी चौराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया और पांच तस्करों को धर दबोचा।

कदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोहेल उर्फ सुहान और उसकी पत्नी मल्लिका सुल्ताना (निवासी कन्नौज, वर्तमान पता शिवाली अटालिका, बिठूर रोड, कानपुर), *श्याम सिंह, गुड्डी और देवीप्रसाद* (निवासी सचेण्डी) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने जुटाना शुरू किया आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय था और कई जिलों में इसकी सप्लाई करता था।इस संयुक्त कार्रवाई में अपराध शाखा की स्वॉट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह, नाकोटिक प्रभारी विवेक यादव, सर्विलांस प्रभारी मंगल सिंह और उनकी टीम के साथ थाना चकेरी पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से नशा तस्करी के नेटवर्क पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा।

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 1 September 2025, 2:11 PM IST

Advertisement
Advertisement