हिंदी
रायबरेली में पूर्व पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह की मूर्ति ब्लाक परिसर में मुर्ति लगाने के प्रस्ताव सदन के सदस्यों द्वारा रखा गया। खंड विकास अधिकारी अमावा ने बताया है कि विकास खण्ड अमावां सभागार में क्षेत्र पंचायत अमावां की सामान्य बैठक आयोजित की गयी।
विधायक सदर अदिति सिंह ने किया लोकार्पण
Raebareli: रायबरेली में पूर्व पूर्व विधायक स्व अखिलेश सिंह की मूर्ति ब्लाक परिसर में मुर्ति लगाने के प्रस्ताव सदन के सदस्यों द्वारा रखा गया। खंड विकास अधिकारी अमावा ने बताया है कि विकास खण्ड अमावां सभागार में क्षेत्र पंचायत अमावां की सामान्य बैठक आयोजित की गयी। क्षेत्र पंचायत अमावां की इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत अमावां वैशाली सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक सदर अदिति सिंह भी उपस्थित रही।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक से पूर्व क्षेत्र पंचायत अमावां द्वारा कराये गये 21 कार्यों का लोर्कापण विधायक सदर व ब्लॉक प्रमुख अमावां द्वारा किया गया। बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि सहित विभिन्न विभागों स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, पशु पालन, विद्युत, जल निगम, पंचायतीराज समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों के विषय में सदन के सदस्यों को अवगत कराया गया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया एवं अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा निर्माण कार्य सम्बन्धी प्रस्ताव भी रखे गये। जिन्हें सर्वसम्मति से परित किया गया। बैठक के दौरान पूर्व विधायक स्व० अखिलेश सिंह की मूर्ति परिसर में स्थापित करने सम्बन्धी प्रस्ताव सदन के सदस्यों द्वारा रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से सदन के सदस्यों द्वारा पारित किया गया। ब्लॉक प्रमुख अमावां ने अपने सम्बोधन के दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से आमजन की समस्याओं के त्वारित निस्तारण व गांव में चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को गांव में ही निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये।
विधायक सदर द्वारा विकास खण्ड से संचालित योजनाओं के ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा इन योजनओं को ग्राम स्तर पर पंचायत भवन के माध्यम से संचालित कराने के कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिये गये। विधायक सदर द्वारा बैठक के उपरान्त किसानों को उडद, अरहर, मूंग, सावां, तिल के बीजों के किट का वितरण किया गया।
बैठक के दौरान उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, पूर्तिनिरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी (सहाकारिता, कृषि, पंचायतीराज), अवर अभियन्ता (लघु सिचाई, ग्रा० अभि०वि०) एवं प्रधान संघ अध्यक्ष अमावां आदि उपस्थित रहें।