हिंदी
एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी के महज कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार ( सोर्स - रिपोर्टर )
सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी के महज कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। यह घटना न सिर्फ वर और वधू पक्ष, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब मामला पंचायत से निकलकर पुलिस थाने तक जा पहुंचा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, म्योरपुर क्षेत्र की पुष्पा कुमारी का विवाह 17 मई को बभनी थाना क्षेत्र के देवन सिंह से धूमधाम से संपन्न हुआ था। 18 मई को विदाई के बाद पुष्पा अपने ससुराल चली गई थी और वहां चार दिन तक रही। ससुराल वालों ने किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी। कुछ दिनों बाद पति और पत्नी मायके गए और दो-तीन दिन वहां रुकने के बाद वापस ससुराल लौट आए।
मगर 29 मई को पुष्पा ने अपने पुराने प्रेमी को चुपचाप ससुराल बुला लिया और उसके साथ बाइक पर बैठकर प्रेमी के घर चली गई। जब ससुराल पक्ष को इसकी भनक लगी तो गांव में हड़कंप मच गया। तुरंत वधू पक्ष को सूचना दी गई और अगली सुबह गांव में पंचायत बुला ली गई।
इस पंचायत में म्योरपुर और आसपास के तीन गांवों के प्रमुख लोग शामिल हुए। पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रेमी को शादी में हुए खर्च की भरपाई के रूप में वर पक्ष को 3 लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा विवाह में जो भी सामान लड़की पक्ष से मिला था, वह प्रेमी को सौंपा जाएगा और दोनों को पति-पत्नी के रूप में मान्यता दी जाएगी।
प्रेमी और उसके परिजनों ने इस भारी-भरकम जुर्माने को चुकाने में असमर्थता जताई और कुछ समय मांगा। लेकिन पंचायत ने दबाव डालते हुए तत्काल निर्णय लागू करने की मांग की, जिससे बात नहीं बन सकी। परिणामस्वरूप वर पक्ष ने पुलिस का सहारा लेने का निर्णय लिया।
शनिवार को वर पक्ष ने म्योरपुर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अब वह पूरे मामले को कानूनी रूप से सुलझाना चाहते हैं। यह मामला सामाजिक व्यवस्था, पारंपरिक पंचायत और बदलती सोच के टकराव का एक उदाहरण बन गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।