Sonbhadra Weather: तेज आंधी-तूफान से तबाही, चलती कार पर गिरा पेड़, यातायात घंटों ठप

यूपी के सोनभद्र से जनपद में तेज आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचाई दी है, कई जगह पेड़ गिरने से घंटो तक यातायात ठप रहा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 May 2025, 6:13 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले में आज बुधवार शाम अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जमकर तबाही मचाई। तेज आंधी, झमाझम बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बभनी बीजपुर मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा। वहीं, कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब बभनी-बीजपुर मार्ग पर चलती कार पर एक बड़ा लिप्टिस का पेड़ गिर गया। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार पंकज साहू सवार थे। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

तेज आंधी और बारिश ने बरपाया कहर

प्राकृतिक आपदा का यह तांडव यहीं नहीं थमा। बभनी बीजपुर मार्ग पर तीन स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। सड़कों पर पेड़ गिरने के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ों को काटकर मार्ग को साफ कराया गया।

जिले के अन्य हिस्सों में भी तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। डाला, ओबरा, खलिहारी और वैनी में तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की खबरें आईं। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी जानकारी मिली है, हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

पेड़ गिरने के चलते यातायात पूरी तरह ठप

तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे और तार टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बभनी, बीजपुर, वैनी, खलिहारी और ओबरा सहित कई क्षेत्रों में लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हो गए। बिजली विभाग की टीमों ने आपात स्थिति में कई स्थानों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन कई जगहों पर बाधाएं बनी हुई हैं।

प्रशासन द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी पूरी तैयारी नहीं की जा सकी थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आमजन और खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग तेज हवाओं और आकाशीय बिजली की घटनाओं से डरे-सहमे हैं।

पत्रकार पंकज साहू ने घटना को लेकर कहा कि "अगर कार कुछ इंच आगे होती, तो शायद जान बचना मुश्किल होता। ईश्वर की कृपा रही कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन हादसा दिल दहला देने वाला था।"

फिलहाल, सोनभद्र जिले में तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासनिक टीमें अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है।

Location : 

Published :