

सोनभद्र के परेवा नाले में तेज बहाव में बाइक समेत बहे दो युवकों के शव एनडीआरएफ टीम ने 17 घंटे बाद बरामद किए। बारिश के कारण नाले में आए उफान ने युवाओं की जिंदगी लील ली। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
Sonbhadra: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। शनिवार शाम तकरीबन 5 बजे भरहरी टोला चकदहिया स्थित परेवा नाले में तीन युवक तेज बहाव में बह गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। तीसरे युवक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 17 घंटे बाद दोनों युवकों के शव आज बरामद कर लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना गांव निवासी 19 वर्षीय दिनेश धोबी पुत्र लाल जी धोबी और 18 वर्षीय अंकित पुत्र इंद्रजीत के रूप में की गई है। तीसरे युवक अक्षय, जो मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी है, को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते सुरक्षित निकाल लिया।
तीनों युवक एक ही बाइक से जुगैल क्षेत्र में घूमने आए थे। लगातार बारिश के कारण परेवा नाले में जलस्तर अचानक बढ़ गया और पुलिया पर पानी चढ़ गया था। युवकों ने स्थिति को नजरअंदाज कर पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव ने उनकी बाइक समेत उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जुगैल थाना प्रभारी नागेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई, जिसने लगातार 17 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों के शव नाले से बरामद किए।
गांव में पसरा मातम
शव मिलने की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार और रोते-बिलखते दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई। दोनों मृतक युवक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और अक्सर एक साथ घूमने निकलते थे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रशासन की ओर से परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।
यह घटना पहाड़ी और नदी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के खतरों की एक और चेतावनी है। विशेषज्ञों और प्रशासन ने बारिश के दौरान नदी-नालों को पार न करने की अपील की है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से पुलिया की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।