

यूपी-झारखंड बॉर्डर से सटे नगर उंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासिनी एक कक्षा सात की छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
सर्पदंश से मौत
सोनभद्र: यूपी-झारखंड बॉर्डर से सटे नगर उंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासिनी एक कक्षा सात की छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि करीब रात 2 बजे की है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया ।
झाड़फूंक में कीमती समय गंवाने का नतीजा...
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि घर में पलंग पर सोई 15 वर्षीय दुर्गा, पुत्री प्रदीप गुप्ता, को अचानक एक विषैले सांप ने डंस लिया। बगल में उसकी मां और भाई भी सोए हुए थे। मां ने देखा कि सांप ने दुर्गा को काट लिया है। ऐसे में घबराए परिजनों ने पहले उसे गांव के ओझा के पास ले जाकर झाड़फूंक कराई। हालात सामान्य न होने पर परिजन दुर्गा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्गा एक निजी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती थी। झाड़फूंक में कीमती समय गंवाने का नतीजा एक बार फिर देखने को मिला।
घटना के बाद से इलाके में कोहराम...
डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद भी परिजन उसे फिर से ओझा के पास ले जाने की तैयारी में लगे रहे। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है। गौरतलब है कि आज के समय में भी लोग इलाज के बजाय झाड़फूंक में विश्वास करते है जिसका नतीजा काफी कष्ट्रभरा होता है। ऐसे में कई बार जान चली जाती है। लोग आज भी इस प्रकार की घटना में काफी लोगों की जान चली जाती है।