

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: आरोपी ने फेसबुक पर संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट की थी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो सकता था। यह कार्रवाई सोनभद्र पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर निगरानी अभियान के तहत की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखन गांव निवासी 38 वर्षीय युवक रंगीले ने 8 जुलाई 2025 को अपने फेसबुक अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिसमें डॉ. अंबेडकर के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चल रहे साइबर निगरानी अभियान के तहत उप निरीक्षक अभयनाथ यादव और कांस्टेबल सुनील यादव की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने और समाज में वैमनस्य पैदा करने के लिए कर रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां केवल एक व्यक्ति या समुदाय का अपमान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता पर सीधा हमला है।
सोनभद्र पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर आदि पर कोई भी भ्रामक, आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री न साझा करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट करता है या फॉरवर्ड करता है, तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में सोशल मीडिया पर निगरानी लगातार की जा रही है और किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की सूचना मिलते ही त्वरित एक्शन लिया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर नजर बना हुआ है, अगर सामाजिक सौहार्द को भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।