Sonbhadra News: कनहर बांध निरीक्षण के दौरान बड़ा हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, बाल-बाल बचे अधिकारी

सोनभद्र जिले के कनहर परियोजना स्थल पर निरीक्षण के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 June 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के दुद्धी तहसील अंतर्गत अमवार चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना स्थल पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की बोलेरो वाहन कई मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सौभाग्यवश वाहन में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, जिससे एक गंभीर हादसा होते-होते बच गया। इस घटना ने परियोजना स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर कनहर बांध के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा और निरीक्षण के लिए सोमवार शाम स्थल पर पहुंचे थे। वह बांध के स्पिलवे क्षेत्र की ओर निरीक्षण हेतु बढ़े थे और उनकी बोलेरो वाहन को स्पिलवे से ठीक पहले रॉकफिल क्षेत्र में खड़ा किया गया था। कुछ ही देर बाद वाहन अचानक असंतुलित होकर नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया और पलट गई।

निरीक्षण के दौरान गहरी खाई में लुढ़की बोलेरो

घटना के बाद निरीक्षण दल और मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। बोलेरो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जीएम सत्यनारायण राजू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बोलेरो को पार्क करते समय सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया था, परंतु यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वाहन कैसे अचानक खिसककर नीचे गिर गया। उन्होंने
बताया कि यह एक बड़ा संयोग था कि वाहन में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा यह एक गंभीर दुर्घटना में बदल सकता था।

Kanahar Dam Bolero Falls

कनहर बांध निरीक्षण के दौरान बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही परियोजना स्थल के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बोलेरो को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को घटनास्थल से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। कार्यदायी संस्था ने यह भी स्पष्ट किया है कि घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से ना हो।

हादसे में कोई जनहानि नहीं

स्थानीय ग्रामीणों और परियोजना से जुड़े कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। साथ ही यह भी मांग उठाई गई है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के अधिक कड़े इंतजाम किए जाएं, विशेषकर ऐसे स्थानों पर जहां भारी वाहनों की आवाजाही होती है।

गौरतलब है कि कनहर सिंचाई परियोजना इस क्षेत्र की एक महत्त्वपूर्ण विकास योजना है, जिसका उद्देश्य आसपास के इलाकों में सिंचाई की सुविधा बढ़ाना है। ऐसे में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।

Location : 

Published :