रायबरेली में 30 अक्टूबर के अधिवेशन को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कसी कमर

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद रायबरेली की एक बैठक पेंशनर भवन में इंजीनियर रामाशीष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में डॉक्टर गोविंद सिंह को अध्यक्ष एवं कुंवर विक्रम सिंह को मंत्री अधीनस्थ कृषि सेवा संघ का मनोनीत किया गया।

raebareli: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद रायबरेली की एक बैठक पेंशनर भवन में इंजीनियर रामाशीष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में डॉक्टर गोविंद सिंह को अध्यक्ष एवं कुंवर विक्रम सिंह को मंत्री अधीनस्थ कृषि सेवा संघ का मनोनीत किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी तरह देवेंद्र बहादुर सिंह को अध्यक्ष एवं रामकुमार को मंत्री राजस्व संग्रह अनुसेवक संघ जनपद रायबरेली का मनोनीत किया गया तथा लगभग 25 संगठनों ने आज की बैठक में भागीदारी की और 30 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत सभागार में होने वाले अधिवेशन के प्रति विचार विमर्श हुआ।

इस बैठक में बी एन यादव, बीएस सक्सेना, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, दयाराम यादव, डॉक्टर गोविंद सिंह, डीएस अस्थाना, संजीव कुमार, रमा यादव प्रमिला, संध्या श्रीवास्तव, इंजीनियर अरुण कुमार, इंजीनियर अच्युत अग्रवाल, इंजीनियर अंशु सोनकर, राजेंद्र प्रसाद सहित संगठनों के अध्यक्ष मंत्रियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और 30 अक्टूबर को शत प्रतिशत भागीदारी करने की अपील की गई।

Uttar Pradesh: छठ पर रायबरेली से दिल्ली के बीच चलेगी बसें, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में होगी आसानी

बैठक में बताया गया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद रायबरेली का द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन दिनांक 30 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे से होना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्षिता माथुर जिलाधिकारी एवं डॉ० यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक होंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि इं० हरि किशोर तिवारी प्रान्तीय अध्यक्ष, शिवकरन यादव प्रान्तीय महामंत्री के अतिरिक्त जनपद के शीर्ष वरिष्ठ अधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। अधिवेशन में कर्मचारियों को सम्मिलित होने हेतु जिलाधिकारी महोदया, के द्वारा विशेष अवकाश घोषित किया गया है। जिसकी छायाप्रति आपको एवं समस्त विभागाध्यक्षों को प्रेषित कर दी जाएगी।

Lucknow Crime News: हजरतगंज में युवक ने कार के भीतर खुद को मारी गोली, मौत पर गहराया शक

उन्हें यह भी अवगत कराना है कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि को कर्मचारी की समस्याओं के प्रति एक माग पत्र भी प्रेषित किया जाता है। जिन विभागों में कर्मचारियों से सम्बन्धित समस्याएं लम्बित है और उसका निस्तारण नहीं हुआ है उसे समस्त अध्यक्ष एवं मंत्री अपने पैड पर लिखित रूप से 25 अक्टूबर दिन शनिवार को पेंशनर भवन में पूर्व से घोषित बैठक में अवश्य ही उपलब्ध करा दें ताकि मांग पत्र में वह भी मांग सम्मिलित की जा सकें।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 October 2025, 5:26 AM IST